Astro Remedies: घर में हर समय क्लेश का माहौल हो तो जीवन से सुख समाप्त हो जाता है। साथ ही, रिश्तों में भी दरार पैदा होने लगती है।
गृह क्लेश के कारण न सिर्फ निजी जिंदगी बहुत बुरी तरह से प्रभावित होती है बल्कि पेशेवर तौर पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कुछ उपायों के बारे में जिन्हें आजमाकर आप भयंकर गृह क्लेश से छुटकारा पा सकते हैं।
गृह क्लेश दूर करने के लिए शिव-पार्वती की करें पूजा (Worship Lord Shiv and Parvati To Remove Home Distress)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए शिव-पार्वती की पूजा करें।
- साथ ही, भगवान शिव और माता पार्वती के सामने रोजाना घी का दीपक जलाएं।

गृह कलेश दूर करने के लिए मातंगी यंत्र करें स्थापित (Keep Matangi Yantra To Remove Home Distress)
- वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनाए रखने के लिए घर में मातंगी यंत्र स्थापित करें।
- इसके साथ ही, गृह क्लेश दूर करने के लिए 'ऊं ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा' मंत्र जपें।
गृह कलेश दूर करने के लिए रखें सिरहाने सिंदूर (Keep Sindoor Near Pillow To Remove Home Distress)
- रात को सोते समय पति के सिर की तरफ सिंदूर रखें और अपने सिरहाने कपूर।
- अगले दिन सिन्दूर नदी में बहा दें और कपूर को जला दें। इससे गृह क्लेश दूर होगा।
गृह कलेश दूर करने के लिए जलाएं कपूर (Burn Camphor To Remove Home Distress)
- सप्ताह के सातों दिन लौंग में कपूर मिलाकर रोजाना शमा के समय जलाएं।
- इससे राहु का बुरा असर खत्म होगा और गृह क्लेश से छुटकारा मिलेगा।

गृह कलेश दूर करने के लिए करें ये काम (Do This Work To Remove Home Distress)
- गृह क्लेश को दूर करने के लिए घर से नकारात्मक ऊर्जा का नष्ट होना जरूरी है।
- ऐसे में गुरुवार के अलावा रोजाना पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोंछा लगाएं।
अगर आपके भी घर में हर समय क्लेश का माहौल रहता है तो आप भी इन उपायों को आजमा कर गृह क्लेश से छुटकारा पा सकते हैं और आपसी संबंध मधुर बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों