herzindagi
relationship advice after breakup

Boyfriend Se Breakup Ho Gaya Hai Kya Karoon: बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है, फिर भी मुझे उसकी याद आती है...उसने मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया है, उसे वापस पाने की कोशिश करूं या ... Expert की सलाह

ब्रेकअप के बाद एक्स की याद आना और रिश्ते को दूसरा मौका देने की सोच स्वाभाविक है। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. औजस्वी सिंह की सलाह के साथ जानिए, क्या करना सही है, बीते रिश्ते में लौटना या नई शुरुआत करना।
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 20:51 IST

ब्रेकअप को दो महीने हो चुके हैं, लेकिन मैं अब भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को बहुत याद करती हूं। उसने मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया है, फिर भी मन में कई बार ख्याल आता है कि क्या इस रिश्ते को एक और मौका मिलना चाहिए। कभी लगता है कि शायद वह भी मुझे मिस करता होगा, लेकिन कभी लगता है कि अब आगे बढ़ जाना ही बेहतर होगा। मैं बहुत उलझन में हूं, समझ नहीं आता कि अतीत को थामे रहूं या नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाऊं। क्या मेरा ऐसा सोचना सही है? मैं अब क्या करूं?

कानपुर की तेजस्वनी पारिख अपने जीवन में आए इस खालीपन से बहुत परेशान हैं। लेकिन तेजस्वनी अकेली नहीं हैं; बहुत सी लड़कियां ब्रेकअप के बाद जल्दी संभल नहीं पातीं और अक्सर उस पुराने रिश्ते में लौट जाने के बारे में सोचती हैं, जिससे वे अभी-अभी बाहर आई हैं। यह पूरी तरह से स्वाभाविक है क्योंकि किसी भी बड़े बदलाव को इतनी जल्दी स्वीकारना आसान नहीं होता। खासकर जब वह बदलाव प्यार भरे रिश्ते से जुड़ा हो, तब ऐसा महसूस होता है जैसे जीवन में कोई अधूरापन रह गया हो। आप रोज उस व्यक्ति से बात करती थीं, मिलती थीं और अपनी भावनाएं साझा करती थीं, इसलिए अचानक उस रिश्ते को हमेशा के लिए अलविदा कहना बेहद मुश्किल होता है। इसी वजह से हमने क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. औजस्वी सिंह से बात की, जिन्होंने इस स्थिति से निपटने और खुद को ठीक करने के तरीके बताए।
डॉ. औजस्वी सिंह को क्लिनिकल साइकोलॉजी में पांच साल से अधिक का अनुभव है। उनका कहना है, "जब कोई व्यक्ति हमारे लिए बेहद खास होता है, तो उसे भूलना आसान नहीं होता। इसलिए ऐसे समय में खुद को संभालना और उस स्थिति से बाहर आना मुश्किल होता है, और इसमें वक्त लगना स्वाभाविक है।"

how to move on after breakup

ब्रेकअप के बाद एक्स-बॉयफ्रेंड को याद करना सामान्य है?

ब्रेकअप के बाद एक्स पार्टनर की याद आना और वापस से उस रिलेशन में चले जाने के बारे में सोचना स्वाभाविक है। डॉ. औजस्वी कहती हैं, "यह सामान्य बात है। जाहिर है जो रिश्ता कभी बहुत मायने रखता था, वह अब नहीं है, तो उसे भूला नहीं जा सकता है और उसकी याद आना उस रिश्ते में वापस लौटना भी हमें कम्फर्ट जोन में लौटने जैसा ही लगता है। ऐसे में खुद को इन भावनाओं को महसूस करने की इजाजत दीजिए। यह हीलिंग की प्रक्रिया का हिस्सा है। आप डायरी लिख सकती हैं, उन अच्छी और मुश्किल बातों को सोच सकती हैं जो उस रिश्ते में थीं, और अपने भरोसेमंद दोस्तों या किसी थेरेपिस्ट से बात कर सकती हैं।"

यह विडियो भी देखें

कई बार अपने एक्स पार्टनर की फिक्र होना या फिर उसके बारे में सोचना भी बहुत आम बात है। यह भावना अक्सर उस इंसान के लिए नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के लिए होती है। दरअसल, हम इंसान से ज्यादा उसकी आदतों से जुड़ जाते हैं। जब रिश्ता खत्म होता है, तो अचानक उस इंसान की गैरमौजूदगी से हमें उससे फिर से जुड़ने की इच्छा होती है। डॉ. औजस्वी कहती हैं "क्या आप उसकी मौजूदगी को मिस कर रही हैं या उस रिश्ते की खास बातों को? इस फर्क को समझना जरूरी है, ताकि आप बिना जल्दबाजी किए, सही तरीके से इन भावनाओं से निपट सकें।"

इसे जरूर पढ़ें-  Extra Marital Affair Problem: शादी के 15 साल हो गए हैं, पति की Ex-Girlfriend से फिर से बात शुरू हो गई है...कहीं दोनों चोरी छुपे तो नहीं करते यह काम...मैं कैसे पता लगाऊं दोनों क्‍या खिचड़ी पका रहे हैं ?

इतना ही नहीं आपको खुद से सीधा सवाल पूछना चाहिए -

'क्या आप उस इंसान को वापस चाहती हैं या बस किसी का साथ, बातचीत और इमोशनल सपोर्ट मिस कर रही हैं?'

दरअसल, जब एक रिश्ता खत्म होता है तो जीवन में अधूरापन आ जाता है। इसे भरने के लिए हम बेचैन हो जाते हैं। मगर यह बेचैनी आपको गलत दिशा में ले जा सकती है। डॉ. औजस्वी कहती हैं "अगर आपको सिर्फ अकेलापन महसूस हो रहा है, तो हो सकता है कि ये असली प्यार नहीं, बस एक खालीपन को भरने की कोशिश हो। थोड़ा समय निकालकर खुद को समझने की कोशिश कीजिए, खुद से ईमानदारी से बात करना आपकी भावनाओं को साफ करने में मदद करेगा। इससे आप जल्दबाजी में कोई गलत फैसला नहीं लेंगी।"

relationship advice after breakup

फिर भी अगर आप उस रिश्ते में दोबारा लौटकर जाना चाहती हैं, तो आपको यह सोचना चाहिए कि:

  • क्या ब्रेकअप की असली वजहें अब ठीक हो चुकी हैं?
  • क्या आप और आपके एक्स रिश्ते को लेकर पहले से ज्यादा समझदार और बेहतर हो चुके हैं?
  • अगर जवाब 'हां' है और दोनों सच्चे मन से रिश्ते को फिर से समझदारी से शुरू करना चाहते हैं, तो बात अलग है।
  • वरना, किसी काउंसलर या थेरेपिस्ट की मदद लेकर सोच-विचार करना बेहतर रहेगा।

breakup ke baad kya karein

ब्रेकअप से उबरने के लिए करें यह काम

ब्रेकअप से उबरना किसी भी कीमत पर आसान नहीं है। मगर जो रिश्ता आपको खुशी नहीं दे रहा है, उसमें रहने का भी कोई फायदा नहीं है। अक्सर ब्रेकअप के बाद पैचअप का ख्याल आता है, मगर यह जरूरी नहीं कि आप उस इंसान के साथ वापस से उसी तरह से जुड़ना चाहती हों। साइकोलॉजिकली देखा जाए तो ब्रेकअप के बाद बार-बार उस इंसान या रिश्ते के बारे में सोचना आम बात है। यह दिमाग का तरीका होता है उस नुकसान को समझने और उससे उबरने का। ऐसे ही और भी कई तरीके हो सकते हैं, कुछ के बारे में डॉ. औजस्वी बताती हैं:

  • खुद को नए रिश्ते के लिए तैयार करें। जब आप भावनात्मक रूप से स्थिर महसूस करें और खुद को अच्छी तरह समझने लगें, तो यह संकेत होता है कि आप किसी नए रिश्ते के लिए तैयार हो सकती हैं।
  • कुछ देर अकेले रहना शुरू करें। अपनी पसंद की चीजें करें। हो सकता है ऐसा करने में शुरुआत में आपको अच्छा न लगे, मगर इससे आपको अपने साथ वक्त बिताना धीरे-धीरे अच्छा लगने लगेगा।
  • कोई व्यक्ति आपके जीवन में अपनी जगह बनाना चाह रहा है, तो उसे खुला मौका दें। पुराने रिश्ते से उसकी तुलना न करें।
  • भविष्य में फिर से दिल टूटने का डर बिल्कुल सामान्य है, लेकिन इस डर को कम किया जा सकता है जब आप खुद पर भरोसा करना सीखें और रिश्तों में हेल्दी बाउंडरीज बनाएं।
  • अपने पिछले रिश्ते से आपने क्या सीखा, इस पर सोचिए। कौन-सी बातें आप दोबारा नहीं दोहराना चाहतीं, उसे पहचानिए।
  • वो काम कीजिए जिनसे आपको खुशी मिलती है। अपनी छोटी-छोटी सफलताओं को भी सेलिब्रेट कीजिए।
  • ऐसे लोगों के साथ समय बिताइए जो आपको समझते हैं और आपकी इज्जत करते हैं।

याद रखिए, आपकी पहचान सिर्फ किसी रिश्ते से नहीं बनती। अगर जरूरत हो तो काउंसलर की मदद लीजिए।

इसे जरूर पढ़ें- अपने पति से कभी नहीं छुपानी चाहिए ये 5 बातें, वरना रिश्ते की डोर पड़ सकती है कमजोर

ब्रेकअप के बाद भावनात्मक रूप से टूट जाना और एक्स की याद आना एक सामान्य प्रक्रिया है। यह दिखाता है कि रिश्ता आपके लिए कितना मायने रखता था। लेकिन इस भावुक दौर में यह समझना जरूरी है कि क्या आप वाकई उस व्यक्ति को दोबारा चाहती हैं या केवल उस जुड़ाव और आदतों को मिस कर रही हैं।

ऊपर लेख में डॉ. औजस्वी सिंह द्वारा दी गई सलाह को पढ़ें और सोचें कि आपके लिए क्या जरूरी है, अपना आत्मसम्मान, खुशी और मानसिक शांति या कुछ समय के लिए भावनाओं में बहना।

लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें 'हरजिंदगी' से। यदि आप भी किसी प्रकार की परेशानी से जूझ रही हैं, तो अपनी समस्या हमें anuradha.gupta@jagrannewmedia.com

पर लिख कर भेज सकती हैं। हम एक्सपर्ट से उसका समाधान पूछेंगे।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।