अचानक से बीच में बंद हो जाती है वॉशिंग मशीन तो ऐसे करें इस परेशानी को दूर

Washing Machine: वॉशिंग मशीन से कपड़े साफ करने में अधिक परेशानी नहीं होती है लेकिन अगर वॉशिंग मशीन बीच-बीच में काम करना बंद कर दे तो फिर इस प्रॉब्लम को दूर करना बहुत जरूरी हो जाता है। 

 
hacks to do when washing machine stops working

वॉशिंग मशीन में कपड़े साफ करना काफी आसान हो जाता है। वॉशिंग मशीन अगर ज्यादा पुरानी हो जाती है या फिर उसमें किसी अन्य तरह की टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है तो बीच-बीच में काम करना बंद कर देती है। इस कारण से बिजली बिल भी अधिक आता है और कपड़े भी सही से साफ नहीं हो पाते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अगर वॉशिंग मशीन कभी भी अचानक से बंद हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए।

1)कपड़े चेक करके वॉशिंग मशीन में डालें

what to do if washing machine suddenly stops working

अगर आप कपड़ों को चेक करके वॉशिंग मशीन में नहीं डालती हैं तो इससे आपकी वॉशिंग मशीन को बहुत अधिक नुकसान पहुंच सकता है। कई बार कपड़ों की जेब में पड़े हुए सिक्के, चाभी, आदि अगर मशीन में पहुंचती है तो वह मशीन की इनर वॉल को खराब कर सकती है और इसके कारण मशीन काम करना भी बंद कर देती है। इसलिए बेहतर होगा कि जब भी आप कपड़े मशीन में डालें तो कपड़े चेक करें और फिर उसे वॉशिंग मशीन में डालें।

2)वॉशिंग मशीन के ड्रम को साफ रखें

वॉशिंग मशीन के ड्रम को साफ रखना बहुत जरूरी है। इसलिए जब भी कपड़े धोए तो उसके बाद वॉशिंग मशीन के ड्रम को एक कपड़े से साफ भी कर दें। इससे वाशिंग मशीन की लाइफ भी बढ़ जाती है। इसके अलावा आपको वॉशिंग मशीन को बहुत देर तक स्पिन पर नहीं रखना चाहिए। इससे भी मशीन खराब होने की संभावना अधिक हो जाती है।इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से करें अपनी वॉशिंग मशीन को साफ, कम होगी रिपेयरिंग की जरूरत

3) वॉशिंग मशीन में अधिक कपड़े न डालें

अगर आप वॉशिंग मशीन में अधिक कपड़े डाल देंगी तो इससे भी बहुत फर्क पड़ता है। आपको कपड़े एक-एक करके डालने चाहिए और अधिक कपड़े मशीन के अंदर नहीं डालने चाहिए।(वॉशिंग मशीन के गंदे टब को करना है साफ)

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी मशीन को ऐसी जगह पर न रखें जहां डायरेक्ट धूप आती हो क्योंकि ऐसा करने से मशीन की वर्किंग पर भी असर पड़ता है।

इन टिप्स को आपको वॉशिंग मशीन में कपड़े साफ करते समय फॉलो करना चाहिए ताकि वॉशिंग मशीन बीच-बीच में काम करना बंद न करें औस सही से काम करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP