herzindagi
happen when petrol runs out,

Fuel Delivery: बीच रास्ते में खत्म हो जाए पेट्रोल, तो गाड़ी को धक्का मारने से पहले अपनाएं ये ट्रिक

आप कहीं भी हों पेट्रोल और डीजल सिर्फ एक कॉल तक पहुंच जाएगी। इससे गाड़ी को धक्का मारने या किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीजल की डोर टू डोर डिलीवरी का करें इस्तेमाल।
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 15:49 IST

यात्रा करने के दौरान बीच रास्ते में पेट्रोल या डीजल का खत्म हो जाना परेशानी का कारण बनता है। गाड़ी में अनुमानित तेल होने पर भी कई बार चूक हो जाता है या फिर हमें नजदीकी एरिया में पेट्रोल पंप नहीं मिल पाता है। वहीं, ऐसी सिचुएशन में हर कोई यही सोचता है कि कैसे गाड़ी के लिए तेल का बंदोबस्त कर लिया जाए।

अब अगर आपकी कार या बाइक में पेट्रोल खत्म हो जाए, तो घबराएं नहीं। कुछ सरल उपायों से आप आसानी से इस समस्या से निपट सकते हैं। सबसे पहले तो, अगर आप सड़क पर हैं, तो तुरंत अपनी कार को सड़क के किनारे या किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर लें। इससे यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी गाड़ी सड़क से पूरी तरह से बाहर है, जिससे दूसरी गाड़ियों के लिए कोई बाधा नहीं हो सकती। 

what to do if petrol runs out in vehicle

आमतौर पर आपने अब तक ऑनलाइन डिलीवरी से आपने खाने, पहनने या फिर किसी तरह के वस्तू को आपने ऑर्डर किया होगा, पर क्या आप जानते हैं अब आप पेट्रोल या डीजल भी ऑर्डर कर सकते हैं। ऑनलाइन डिलीवरी एक ऐसी सर्विस होती है, जिसमें कस्टमर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन ऑर्डर करता है और उसे घर या किसी तय किए गए जगह पर पहुंचा दिया जाता है। ऑनलाइन डिलीवरी के कई लाभ हैं, जिसमें समय और पैसे की बचत होती है। ऐसे में आप कहीं भी हो पेट्रोल और डीजल सिर्फ एक कॉल तक पहुंच जाएगी। इससे गाड़ी को धक्का मारने या किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीजल की डोर टू डोर डिलीवरी का करें इस्तेमाल।

इसे भी पढ़ें: पानी की टंकी लीक कर रही है तो ऐसे करें फिक्स

क्या है इंडियन ऑयल ऑन-डिमांड फ्यूल डिलीवरी सेवा

इंडियन ऑयल ने अप्रूव्ड फ्यूल यूजर्स के माध्यम से इंडस्ट्रियल सर्विस के साथ साथ किसी कस्टमर के लिए भी ऑन-डिमांड फ्यूल डिलीवरी की सेवा दे रहा है। इसके लिए एक क्लाउड बेस्ड टेक्नोलॉजी का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यह सर्विस कस्टमर्स को फ्यूल की जरूरत को आसानी से पूरा करने में मदद करती है। वहीं, पेट्रोलियम मंत्रालय ने डोर-स्टेप फ्यूल डिलीवरी की इजाजत दी थी, जिसमें सर्विस ट्रांसपोर्टेशन, मैन्यूफैक्चरिंग, हॉस्पिटल और शॉपिंग मॉल आदि के लिए फ्यूल डिलीवर होती हैं। 

यह विडियो भी देखें

what do if petrol runs out in vehicle

फ्यूल डिलीवर करने वाली कंपनियां कुछ सेक्टर्स को ही अपनी सेवाएं देती हैं। ज्यादातर मामलों में कम से कम 200 लीटर फ्यूल की बुकिंग ली जाती है। लेकिन इंडियन ऑयल के Customer Care Number 1800 2090 247 पर डायल कर सकते हैं। इससे आपको तत्काल रूप से 2 से 5 लीटर तक का तेल मुहैया हो सकता है। एजेंसी से आपकी दूरी को तय कर के कम से कम 15-20 मिनट में फ्यूल डिलीवर हो सकता है। इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पेमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को इन 8 कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल

इंडियन ऑयल की ये सर्विस कैसे करती है काम:

  • कस्टमर इंडियन ऑयल की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर एक खाता बना सकते हैं।
  • कस्टमर अपनी फ्यूल की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जैसे कि ईंधन की मात्रा, प्रकार, स्थान और समय।
  • एजेंसी कस्टमर के ऑर्डर को स्वीकार करता है और फ्यूल की आपूर्ति करता है।
  • कस्टमर फ्यूल प्राप्त करने के बाद भुगतान कर सकते हैं।

do if petrol runs out in vehicle

पेमेंट करने के लिए ऑप्शन:

कैश, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।