herzindagi
how to check traffic challan online

न आरटीओ न साइबर कैफे, घर बैठे इन 2 आसान तरीके से ऑनलाइन चेक करें गाड़ी का चालान; केवल लगेंगे 5 मिनट

How to Check Challan on Vehicle: ट्रैफिक चालान की स्थिति जानने के लिए अब आपको आरटीओ या साइबर कैफे जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही केवल 5 मिनट के अंदर अपनी गाड़ी का ई-चालान चेक कर सकते हैं। नीचे देखें पूरा प्रोसेस-
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 15:40 IST

Online Traffic Challan Kaise Check Kare: ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर यातायात पुलिस द्वारा चालान काट दिया जाता है। अब ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन करना बच्चे से लेकर हर नागरिक की जिम्मेदारी है, लेकिन कई बार अनजाने में या जल्दबाजी में हम से कोई नियम टूट जाते हैं या फिर चौराहे पर पुलिस न होने पर गलत तरीके से रोड क्रॉस कर लेते हैं और चालान कट जाता है, जिसके बारे में हमें पता भी नहीं चलता है। बाद में मैसेज आने पर इसके बारे में ज्ञात होता है। पहले के समय आरटीओ जाने पर कटे हुए चालान के बारे में पता चलता था। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए घंटों लंबी लाइन में लगना पड़ता था। हालांकि, अब टेक्नोलॉजी ने इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है।

अब आप बिना साइबर कैफे या फिर आरटीओ के चक्कर लगाए हुए घर बैठे केवल 5 मिनट के अंदर घर बैठे ही अपनी गाड़ी का ई-चालान चेक कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको ऐसे ही 2 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे देखें ऑनलाइन कैसे चेक करें अपने वाहन का चालान-

घर बैठे क्या चालान चेक कर सकते हैं?

how to check traffic challan

जी हां, आप घर बैठे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर गाड़ी के चालान को चेक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको केवल परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे देखें चालान अमाउंट और तारीख जांचने का तरीका-

इसे भी पढ़ें- Avoid Traffic Challans: ट्रैफिक चालान से बचने के लिए इस एक ऐप का करें इस्तेमाल

ऑनलाइन कैसे चेक करें गाड़ी का चालान?

  • गाड़ी का चालान जानने के लिए सबसे पहले भारत सरकार के परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Online Services या e-Challan सेक्शन पर जाएं।
  • इस पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आपके सामने तीन विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा। जैसे चालान नंबर, वाहन संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  • सबसे आसान विकल्प गाड़ी नंबर है। वाहन संख्या का विकल्प चुनें और अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस/इंजन नंबर के आखिरी 5 अंक भरें। यह जानकारी आपको RC या बीमा कागज पर मिल जाएगी।
  • इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें और गेट डिटेल्स वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपकी गाड़ी पर कोई चालान होगा, तो उसकी पूरी जानकारी जैसे चालान संख्या, उल्लंघन का प्रकार, अमाउंट और फोटो स्क्रीन पर दिख जाएगा।

दूसरा तरीका

online traffic challan

गाड़ी का चालान चेक करने के लिए आप डिजिटल इंडिया का ई-चालान पोर्टल का यूज कर सकते हैं। बता दें कि यह पोर्टल भी आपको चालान की जानकारी बताता है।

  • इस तरीके को अपनाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे ई-चालान डिजिटल पेमेंट पोर्टल पर जाएं। इसके अलावा आप गूगल पर डायरेक्ट echallan.parivahan.gov.in सर्च करें।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद चेक चालान स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर वाहन संख्या DL नंबर, या चालान नंबर का ऑप्शन मिलेगा।
  • डिटेल्स डालने के बाद, कैप्चा कोड भरकर Get Detail पर क्लिक करें।
  • अगर आपकी गाड़ी पर कोई चालान कटा होगा, तो वह स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद  पोर्टल से आप सीधे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे भरते हैं?

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit-Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।