इस साल देश में लोकसभा 2024 का चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग के साथ पॉलिटिकल पार्टियों में जोरो से तैयारी शुरू हो गई है। लोकतंत्र में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य होता है। वोट देने से पहले अगर आपको वोटर स्लिप मिली है, तो यह तय हो जाता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है। असल में वोटर स्लिप किसी भी मान्य आईडी के साथ मिलकर वोटर आईडी कार्ड का काम करती है। अगर वोटर आईडी नहीं है तो निर्वाचन अधिकारी के सामने पहचान साबित करने की जरूरत पड़ती।
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो अब परेशान न हों, आप बिना वोटर आईडी के भी वोट डाल सकते हैं। आप कुछ आसान तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कर सकते हैं या दूसरे आईडी के इस्तेमाल से भी वोट डाल सकते हैं।
अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो वे पहले जांच सकते हैं कि क्या उनकी पहचान किसी अन्य सूची में है, जैसे कि जनगणना सूची या आधार कार्ड सूची। अगर उनकी पहचान किसी भी सूची में है, तो वे इसकी मदद से वोटिंग बूथ पर वोट डाल सकते हैं। वोटर आईडी केवल एक आईडी कार्ड का काम करता है, जो चुनाव आयोग द्वारा सभी शर्तों को पूरा करने पर ही जारी किया जाता है। आपको वोटिंग बूथ पर अपनी दूसरे आईडी कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी सरकारी या अधिकारिक दस्तावेज की जरूरत हो सकती है।
इसे भी पढे़ं: क्या है Vote from Home? जानें बुजुर्ग और हैंडीकैप कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ
यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप इन पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके वोट नहीं डाल सकते हैं।
यह ध्यान देने वाली बात भी है कि यह निर्वाचन कमिशन की निर्देशानुसार और स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों की दिशा निर्देशों के अनुसार होता है। इसलिए, यह अच्छा होगा कि आप अपने स्थानीय चुनाव अधिकारी से संपर्क करके जानकारी ले लें। वहीं, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप मतदान केंद्र पर जाकर फॉर्म नंबर 6 भरकर वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म-6 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा किया जा सकता है।
इसे भी पढे़ं: इस बार देने वाली हैं वोट तो वोटर कार्ड नंबर से लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम
अधिक जानकारी के लिए, आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ या मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करके अपना नाम वोटर स्लिप में भी चेक कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।