जरा सुनिए, अजी सुनिए, हां आपसे ही बात कर रही हूं मैं। आप जो 9-5 की नौकरी को 8 से 8 बनाने पर तुले हुए हैं। आप जिन्हें अब काम करने में मजा नहीं आता, आप जिन्हें पैशन के नाम पर खाली इंस्टाग्राम की रील्स देखने की इच्छा होती है, आप जिसे अभी अंदाजा भी नहीं है कि आप कितने बोर हो चुके हैं। काम से बोरियत होना आम बात है, लेकिन किसी भी काम में मन नहीं लगना थोड़ी सीरियस समस्या हो जाती है।
अगर आप भी काम से बोर हो चुके हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। Solitaire bliss (ऑनलाइन गेमिंग साइट) का एक सर्वे कहता है कि 50% लोग अपने काम से बोर हो चुके हैं। लोग ऑफिस के टाइम पर रील्स देखते हैं, यूट्यूब वीडियो देखते हैं और तो और तो और अपने ऑफिस टाइम में ऑनलाइन गेम्स भी खेलते हैं।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि बोरियत पूरी दुनिया की समस्या बन चुकी है। एक तो काम में मन नहीं लगता, ऊपर से मैनेजर ज्यादा से ज्यादा काम आपसे करवाने की फिराक में रहता है। किसी तरह से अपने ऑफिस बेस्टी से बात करते हुए, मैनेजर की चुगली करते हुए दिन निकालते हैं और फिर मंडे से ही वीकएंड का इंतजार करते हुए आप अपनी जिंदगी ऐसे ही जीने लगते हैं। ऑफिस में मन ना लगना और क्रिएटिव बने रहना दोनों बड़ी दुविधा है। अब परफॉर्मेंस अप्रेजल और रिव्यू के दौर में कैसे इंसान क्रिएटिविटी दिखाए और आउट ऑफ द बॉक्स प्रदर्शन करे?
बाबू मोशाय... ऑफिस इंटरेस्टिंग होना चाहिए बड़ा नहीं, काम में मन नहीं लगता, लेकिन बैंक बैलेंस आपको इसे छोड़ने की इजाजत नहीं देता, तो चलिए कुछ तरीके ही डिसकस कर लेते हैं जिससे ऑफिस की बोरियत को कुछ कम किया जा सके।
इसे जरूर पढ़ें- 'यहां आने का टाइम तो है पर जाने का नहीं,' ऑफिस की वो बातें जो भारत में हैं नॉर्मल पर असल में हैं टॉक्सिक
वर्क डेस्क को ऑर्गेनाइज कर दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी (टाइम पास करें)
अब ऑफिस में फिल्में देखकर टाइम पास करेंगे, तो दिक्कत होगी। ऐसे में अपनी डेस्क को अरेंज करें। कहते हैं डेस्क जितनी अव्यवस्थित रहेगी आपका काम उतना ही खराब होगा।
असलियत यह है कि आप राइट में रखी चीजों को लेफ्ट में रखेंगे और लेफ्ट वाली को राइट में। आप बस अपना टाइम पास करेंगे जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का भ्रम हो।
मीटिंग्स करने से बढ़ती है प्रोडक्टिविटी (और बीत जाते हैं ऑफिस के 9 घंटे)
काम करना अलग बात है और काम की चिंता करना अलग बात है। वर्क डेस्क पर बैठकर एक प्रॉब्लम को सॉल्व करने से आप बोर हो गए हैं, तो उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की चिंता करें और मीटिंग में अपनी चिंता जाहिर करें, ताकि आपके आस-पास वाले भी उसी चिंता में दिन निकाल दें।
बड़े शब्दों को याद कर लें और कुछ शॉर्ट फॉर्म्स (ऑफिस फिलोसफर की वैल्यू ज्यादा है)
आपका POV क्या है? समझे नहीं? आपका प्वाइंट ऑफ व्यू यानी आपकी राय इस मामले में क्या है? बड़े और भारी शब्दों के साथ कुछ शॉर्ट फॉर्म्स याद कर लेने से आपका यूएसपी (यूनिवर्सल सेलिंग प्वाइंट) बढ़ता है। आपको ज्यादा से ज्यादा इस बारे में सोचना चाहिए।
ऑफिस में सोशलाइज करें (आसान शब्दों में गॉसिप और टाइमपास)
आपको सोशलाइज करना चाहिए जिससे इंटरनल टीम बॉन्डिंग बढ़ सके। आसान शब्दों में आपको गॉसिप करना है जिससे आपकी इंटरनल बॉन्डिंग बढ़ना शुरू हो जाए। ऑफिस की दोस्ती गॉसिप से ही बनती और बिगड़ती है मेरे दोस्त। जरा सोचिए एक हेल्दी गॉसिप सेशन आपकी ऑफिस की बोरियत को कैसे दूर कर सकता है।
क्रिएटिव ईमेल लिखें (क्योंकि दूसरों को दिखाना बहुत जरूरी है)
कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ईमेल ही आपकी पर्सनैलिटी का आईना होता है। साफ कम्युनिकेशन किसी आर्ट से कम नहीं होता। हर ईमेल का जवाव ऐसा होना चाहिए जैसे इसे लिखते वक्त शेख्सपियर की आत्मा आपके अंदर आ गई हो। अपने हर ईमेल में सिग्नेचर डालिए और अपने ईमेल्स को फॉर्मल रखिए। ऐसे में आपको ईमेल का जवाब देने में समय लगेगा और ऑफिस का काम थोड़ा कम होगा।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर कब ऑफिस में काम के लिए कर देना चाहिए मना?
View this post on Instagram
ऑफिस में बहुत से प्लांट्स रखें (ताकि प्लांट केयर में बीते समय)
ग्रीनरी से क्रिएटिविटी बूस्ट होती है। ऑफिस में ऐसा होगा, तो आपको ऑफिस के पौधों की केयर भी करनी होगी। ऐसे में आपको पास समय है अपनी डेस्क को खूबसूरत बनाने का और ऑफिस की बोरियत को कम करने का।
वर्क कल्चर पर रिसर्च करें (मतलब अपने टीममेट्स की कमियां निकालें)
अंत में ब्रह्मास्त्र की बारी है। आपको अपने ऑफिस के काम की रिसर्च करनी चाहिए। अपने मैनेजर से कहें कि इस एक्टिविटी से टीम बिल्डिंग बढ़ेगी। अब आपके पास दूसरों की कमियां निकालने का समय भी है और मैनेजर से अप्रूवल भी है।
नोट: यह स्टोरी भले ही आपको बहुत अच्छी लग रही हो, लेकिन सच्चाई यही है कि कर्म करने से ही फल मिलता है। आपको कर्म करना है और फल मैनेजर के हाथ में है। इसलिए ऑफिस का काम निपटाएं और समय पर घर जाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों