Credit Card खो जाने पर तुरंत करें ये 3 काम, वरना हो सकता है नुकसान

Credit Card: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, कार्ड खो जाने के बाद आपको बैंक को यह जानकारी देकर कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए। क्रेडिट कार्ड खोने पर आपको और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये भी हम आपको बताएंगे। 

How do I find my lost credit card

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कई चीजों के लिए जाता है फिर चाहे वह शॉपिंग हो या फिर ट्रैवलिंग। क्रेडिट कार्ड खो जाने के बाद कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, क्रेडिट कार्ड खो जाने के बाद जितना जल्दी हो सके बैंक को यह जानकारी देकर कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए। क्रेडिट कार्ड चोरी होने या खो जाने के बाद आपको कौन-कौन से काम करने चाहिए, चलिए हम आपको बताते हैं।

1)क्रेडिट कार्ड को लॉक करवाना है जरूरी

what to do if credit card is lost

अपना कार्ड लॉक करवाने के लिए आप बैंक के मोबाइल ऐप या वेबसाइट या फिर फोन कॉल के माध्यम से कार्ड को ब्लॉक करवा सकती हैं। आप आसानी से फोन कॉल के माध्यम से कार्ड को ब्लॉक या फ्रीज करवा सकती हैं। कार्ड ब्लॉक या जमा न होने तक कार्ड स्टेटमेंट पर आपको नजर रखनी चाहिए ताकि आप तुरंत अपने बैंक में इसकी जानकारी दे सकें। आपको कॉल पर क्रेडिट कार्ड नंबर, चोरी की डेट, लास्ट ट्रांसजेक्शन की डेट और अमाउंट और अन्य डिटेल देनी होगी।

2)कार्ड रिप्लेसमेंट है जरूरी

क्रेडिट कार्ड के गुम होने के बाद ब्लॉक करने के बाद आपके बैंक का क्रेडिट कार्ड एंप्लॉय इस मामले की जांच करेगा और आपके कार्ड को बदलने के लिए दिशा-निर्देश देगा। आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड एंप्लॉय पुराने कार्ड को रद्द कर देता है और आपको एक नया कार्ड जारी करके दिया जाएगा। कार्ड सुरक्षा योजना सेवा कई बैंकों के द्वारा दी जाती है। इस सुरक्षा योजना के तहत, आपके कार्ड को नुकसान, चोरी या धोखाधड़ी से बचाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

3)क्रेडिट कार्ड पर एड्रेस अपडेट करना है जरूरी

अगर आपका एड्रेस चेंज हुआ है तो आपको बैंक क्रेडिट कार्ड में यह डिटेल्स अपडेट करवानी चाहिए क्योंकि अगर आप नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगी तो पुराने एड्रेस पर डिलीवर भी हो सकता है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड खोने पर यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी व्यक्ति का कॉल आने पर आप उसे अपने कार्ड से जुड़ी जानकारी ना दें।इसे जरूर पढ़ें- Credit Card Rules: जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ये सभी जरूरी नियम, नहीं करना पड़ेगा मुसीबत का सामना

तो यह थी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP