herzindagi
CREDIT CARD RULES FOR USERS

Credit Card Rules: जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ये सभी जरूरी नियम, नहीं करना पड़ेगा मुसीबत का सामना

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से वो सभी मियम हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 14:43 IST

क्रेडिट कार्ड का यूज लोग कई चीजों के लिए करते हैं। इसके यूज से कई फायदे भी मिलते हैं जैसे डिस्काउंट, कैशबैक और ऑनलाइन शॉपिंग पर रिवार्ड प्वाइंट्स आदि लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो कुछ नियमों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि अगर आपको यह सभी नियम पता होंगे तो किसी प्रकार की धोखाधड़ी से आप बच सकते हैं।

हम आपको बताएंगे क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ऐसे नियम जो आपको जरूर पता होने चाहिए।

1)लिमिट में करें खर्च

credit card rules in india

अगर आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको बता दें कि बैंक आप से चार्ज यानी एक्स्ट्रा पैसे वसूलती है। आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड के यूजर्स का बैकग्राउंड भी चेक होता है इसके बाद ही लिमिट को तय किया जाता है। आपको कभी भी क्रेडिट कार्ड लिमिट को पूरा यूज नहीं करना चाहिए।

अगर आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% ही खर्च करते हैं तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आपको अपने सभी क्रेडिट कार्ड से किए हुए ट्रांसेक्शन को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि आपका बैंक नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट की जांच करता रहता है।

इसे भी पढ़ेंः पहली बार क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में रखेंगी इन '7 जरूरी बातों' का ध्यान तो नहीं बढ़ेगा कर्ज का बोझ

2) ईएमआई से जुड़ा नियम

आपको बता दें कि नियमों के अनुसार आप क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर कोई भी सामान लें सकते हैं और फिर किश्तों में बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं लेकिन आपको अपने कार्ड से जुड़ी हुई ईएमआई की जानकारी होनी चाहिए ताकि आपके कार्ड के लिमिट को ईएमआई के बराबर राशि को ब्लॉक होने से बच जाये क्योंकि आप जैसे ही खरीदे हुए सामान का भुगतान ईएमआई से करते हैं तो इस ब्लाक की लिमिट को कम कर दिया जाता है।

यह विडियो भी देखें

आपको बता दें कि अगर आप किसी भी गलती की वजह से ईएमआई से जुड़ी हुई कोई भी गलती करते हैं तो आपको पैसे चार्ज के रूप में भरने पड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

3)क्रेडिट कार्ड को बंद करने का नियम

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको सात दिनों का समय मिलता है जिसमें आपको अकाउंट बंद करने के लिए अप्लाई करना होता है। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो नियमों के अनुसार सात दिनों के बाद आपको चार्ज देना पड़ता है। आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर, ईमेल से या वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपने कार्ड का यूज एक साल तक नहीं किया है तो इसके लिए आपको सूचना देनी चाहिए और अकाउंट को बंद करने का अनुरोध करना चाहिए ताकि आपको इसके लिए चार्ज ना देना पड़े।

4) अगर कर रहें हैं ऑनलाइन शॉपिंग

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी को ऐप पर या वेबसाइट पर सेल रखते हैं तो इसके लिए आपको नियमों के अनुसार सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड ही रखना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई सारे फ्रॉड होते हैं। इससे बचने के लिए यह नियम लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है।

इन सभी नियमों को आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- Freepik/Pixabay

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।