herzindagi
alum to remove negative energy from home

Vastu Tips: नमक के अलावा पोंछे के पानी में मिलाएं ये चीजें, होगी नेगेटिविटी दूर

वास्तु शास्त्र में घर की नकारात्मकता दूर करने के कई सरल उपाय बताये गए हैं। इन्हीं में से एक है नमक के पानी का पोंछा लगाना लेकिन सिर्फ नमक ही नहीं कुछ और चीजें मिलाकर भी पोंछा लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है। 
Editorial
Updated:- 2023-06-30, 04:00 IST

Ghar Ki Negative Energy Door Karne Ka Tarika: ज्योतिष शास्त्र में घर में नकारात्मकता होने से जुड़े कई संकेतों के बारे में बताया गया है। 

वहीं, नकारात्मकता दूर करने के भी कई उपायों का वर्णन मिलता है। इन्हीं में से एक है घर में नमक के पानी का पोंछा लगाने का कारगर उपाय।

हालांकि ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स का कहना है कि नमक के अलावा कुछ और ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें पोंछे के पानी में मिलाना चाहिए। 

इन चीजों को पानी में मिलाकर पोंछा लगाने से कई उत्तम परिणाम मिलते हैं और घर में मौजूद हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होती जाती है। 

पोंछे के पानी में मिलाएं हल्दी (Mix Turmeric in Wipe Water) 

mopping with turmeric for negative energy

  • हल्दी को ज्योतिष, वास्तु एवं पूजा-पाठ में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। हल्दी को ग्रह शांति के लिए लाभकारी माना जाता है। 
  • ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में पोंछा लगाते समय चुटकी भर हल्दी पानी में जरूर मिलानी चाहिए। 
  • हल्दी मिलाकर पोंछा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है, ग्रह शांत होते हैं और सकारात्मकता का वास स्थापित होता है। 

यह भी पढ़ें: Pegion Nest In Home: घर में कबूतर ने बना लिया है घोंसला, जानें क्या करें

पोंछे के पानी में मिलाएं गौ मूत्र (Mix Cow Urine in Wipe Water)

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गंगाजल के अलावा अगर कोई वस्तु सबसे ज्यादा शुभ एवं शुद्ध है तो वह गौ मूत्र है। 
  • ऐसे में पोंछे के पानी में ज़रा सा गौ मूत्र (गौमूत्र का पूजा में महत्व) मिलाकर अगर घर में पोंछा लगाया जाए तो इससे नकारात्मकता दूर होती है।
  • गौ मूत्र की बदबू से बचने के लिए आप गौमूत्र के साथ-साथ कोई खुशबूदार पदार्थ भी मिला सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Vastu Truth: घर के मेन डोर पर चप्पल क्यों नहीं रखनी चाहिए?

पोंछे के पानी में मिलाएं फिटकरी (Mix Alum in Wipe Water) 

mopping with alum for negative energy

  • ज्योतिष में फिटकरी को प्रभावशाली माना जाता है। फिटकरी (फिटकरी के पानी के उपाय) को पोंछे के पानी में मिलाकर पोंछा लगाने से शुभता आती है। 
  • फिटकरी के पानी का पोंछा लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि स्थापित होती है एवं नकारात्मकता दूर हो जाती है। 
  • फिटकरी के पानी का पोंछा लगाने से घर की उन्नति होती है और किसी भी प्रकार की बाधा दूर होनी शुरू हो जाती है।   

 

आप भी नमक के अलावा इन चीजों को पोंछे के पानी में मिलाकर घर की नकारात्मकता दूर कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।