Ghar Ke Main Door Par Chappal-Jute Kyu Nahi Rakhne Chahiye: अक्सर लोगों को घर के दरवाजे पर चप्पल-जूते उतारने की आदत होती है।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स का कहना है कि घर के मुख्य दरवाजे पर कभी भी चप्पल-जूते नहीं उतारने चाहिए इससे भारी वास्तु दोष पैदा होता है।
घर के मुख्य द्वार का महत्व
- घर के मुख्य द्वार को श्री गणेश का प्रतीक माना जाता है। वहीं, जिस दिशा में मुख्य द्वार होता है उस दिशा के ग्रह स्वामी का प्रभाव घर पर ज्यादा रहता है।
- इसके अलावा, घर की दहलीज में राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) का वास माना गया है। इसी कारण से घर की दहलीज को साफ-सुथरा और अखंड रखने के लिए कहा जाता है।

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार से ही घर में सुख-समृद्धि और तरक्की आती है। साथ ही, जितनी मजबूत दहलीज होती है उतना ही राहु शुभ रहता है।
- इसलिए घर के मुख्य द्वार और दहलीज को लेकर वास्तु और ज्योतिष से जुड़ी सभी सावधानियां बरतनी चाहिए और नियमों का पालन भी करना चाहिए।
चप्पल-जूते न उतारने का तर्क
- घर के मुख्य दरवाजे पर चप्पल-जूते इसलिए नहीं उतारने चाहिए क्योंकि इससे श्री गणेश का अपमान होता है और उनका वास घर में खत्म हो जाता है।
- साथ ही, यह बहुत अशुभ होता है क्योंकि घर पर राहु का दुष्प्रभाव बढ़ता है। दहलीज के पास चप्पल-जूते रखने से राहु कुंडली में बुरा असर दिखता है।

- इसके अलावा, अगर घर के मेन डोर के सामने या मेन डोर (घर के मेन डोर रखें ये चीजें) के आसपास भी चप्पल नहीं उतारनी चाहिए। इससे राहु दोष लगता है और दुर्भाग्य खुलता है।
- माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर चप्पल-जूते उतारने से मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती हैं और आर्थिक संकट जन्म लेने लगता है। तंगी घेर लेती है।
कैसे रखें चप्पल-जूते
- घर पर जूते-चप्पल को हमेशा शू रैक में रखना चाहिए। कभी भी चप्पल-जूते उल्टे नहीं पड़े रहने देने चाहिए। उन्हें फौरन सीधा करना चाहए।
- आप चाहे तो घर के मुख्य द्वार से थोड़ी सी दूरी पर शू रैक रख सकते हैं लेकिन मेन डोर के ठीक सामने या आसपास शू रैक रखने से बचें।
यही कारण है कि घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों