आज के समय हम सभी अधिकतर चीजों के लिए ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। पहले जहां, केवल लोग कपड़ों को ऑनलाइन खरीदते थे। वहीं अब खाने से लेकर ग्रोसरी का सामान सब कुछ ऑनलाइन कुछ ही मिनट में आ जाता है। इतना ही नहीं बल्कि अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए बाइक, ऑटो, रिक्शा और कार भी बुक कर सकते हैं। वर्तमान में जो लोग वर्किंग हैं, उनके लिए यह सुविधा रोजमर्रा की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। हालांकि इस सुविधा को उठाते समय कई बार लोग एक बड़ी गलती करते हैं, जिसके लिए उन्हें भारी नुकसान भी भरना पड़ता है। यह न केवल उनकी जिंदगी बल्कि जेब पर भी चपत लगा सकता है। यह कुछ और नहीं बल्कि बाइक पर हेलमेट लगाकर न बैठना है। आमतौर पर जब हम बाइक बुक करते हैं, तो ड्राइवर द्वारा हेलमेट दिया जाता है, जिसे राइड के दौरान पहनकर बैठना होता है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग उसे लगाना पसंद नहीं करते हैं। अब ऐसे में क्या आपने सोचा है कि आपकी यह आदत आपको लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती है।
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप ऑनलाइन बुक बाइक पर हेलमेट लगाकर नहीं बैठते हैं, तो उसके लिए क्या नियम और कानून बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Ola या Uber को बुक करते समय आती है परेशानी तो ये ऐप्स आएंगे काम
आप चाहे खुद के वाहन से सफर कर रहे हो या फिर बुक की गई बाइक पर सफर कर रहे हैं, तब भी हेलमेट लगाना जरूरी है। भारत में मोटर वाहन अधिनियम के तहत दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यह नियम ऑनलाइन बुक की गई बाइक टैक्सी पर भी समान रूप से लागू होता है। लेकिन कई बार लोगों को लगता है कि अगर ड्राइवर ने हेलमेट लगा रखा है, तो हमें लगाने की क्या जरूरत है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप बिना हेलमेट के ऑनलाइन बाइक राइड लेते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। यह जुर्माना चालक के साथ-साथ पीछे बैठे व्यक्ति पर भी लागू हो सकता है। इसके अलावा, कुछ मामलों में ड्राइवर का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- कैब की पेमेंट करते वक्त अचानक क्यों बढ़ जाता है किराया? जानें इससे बचने के लिए टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।