herzindagi
How can I lodge a complaint against Ola

कैब की पेमेंट करते वक्त अचानक क्यों बढ़ जाता है किराया? जानें इससे बचने के लिए टिप्स

कैब की पेमेंट करते वक्त इन दिनों बहुत से लोगों के बिल में इजाफा हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इसके पीछे का कारण जरूर जानें। 
Editorial
Updated:- 2023-08-17, 15:59 IST

आजकल बहुत से लोग कैब से आवागमन करना पसंद करते हैं। फायदे के साथ-साथ इन दिनों कैब बुकिंग से कुछ नुकसान भी सामने आ रहे हैं। दरअसल ऑनलाइन कैब बुक करते वक्त हमें पहले ही किराया दिखाई देता है। परंतु, आजकल यात्रा के बाद जब लोग पेमेंट करते हैं, तो किराया बुकिंग के समय जितना था उससे ज्यादा हो जाता है। आइए समझते हैं इस स्कैम के बारे में। 

कैब की पेमेंट करते वक्त बढ़ जाता है किराया 

Ride fare charged higher than estimated

यात्रा के बाद कैब का किराया बढ़ने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले एक खबर सामने आई थी, जिसमें यात्री का किराया 62 रुपये बढ़ जाता है। ऐसे में वो ड्राइवर से पूछता कि यह कैसे हुआ, तो उसके पास इसका जवाब नहीं होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो तो आपको उसी वक्त कंप्लेंट करनी चाहिए।  

इसे भी पढ़ेंः Ola-Uber से कैब बुक करते समय न करें ये 3 गलतियां

कैब का किराया बढ़ जाए तो इस नंबर पर करें फोन 

अगर डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आपके सामने कैब का बढ़ा हुआ किराया आए तो आपको तुरंत एनसीएस के 1800114000 नंबर पर फोन करना है। इस नंबर पर जानकारी देते ही आपको आपका रिफंड मिल जाएगा। (Ola के साथ घर बैठे करें ये बिजनेस)

उबर ऐप पर किराया बढ़ा हुआ आए तो क्या करें?

  • सबसे पहले उबर ऐप चलाएं और गो टू मॉय राइड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने हेल्प ऑप्शन आएगा। 
  • अब हेल्प विद ट्रिप बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको मॉय फेयर वोज टू हाई विकल्प को चुनना है।
  • आपका रिफंड आ जाएगा। 

ओला कैब का किराया बड़ा हुआ आए तो क्या करें? 

ola extra charge complaint

  • सबसे पहले गो टू प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • अब राइड सिलेक्ट करें। 
  • इसके बाद क्लिक सपोर्ट पर क्लिक करें। 
  • अब आपको चूज इशू पर क्लिक करना है। 
  • बिलिंग/पेमेंट रिलेटेड इश्यू ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। (कैब बुक करते वक्त है परेशानी तो काम आएंगे ये ऐप्स)

क्या यात्रा के बाद किराया बढ़ा हुए दिखने पर रिफंड मिलता है? 

बहुत बार यात्रियों को लगता है कि अचानक से बड़े हुए किराए के लिए वो कुछ नहीं कर सकते हैं, जो गलत है। आपको इसकी कंप्लेंट करनी है, जिसके बाद आपको रिफंड मिलेगा। इस मामले में किराया बढ़ने पर यात्री को 15 हजार रुपये में प्राप्त हो चुके हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः पहली बार खरीदने जा रही हैं कार तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।