आजकल बहुत से लोग कैब से आवागमन करना पसंद करते हैं। फायदे के साथ-साथ इन दिनों कैब बुकिंग से कुछ नुकसान भी सामने आ रहे हैं। दरअसल ऑनलाइन कैब बुक करते वक्त हमें पहले ही किराया दिखाई देता है। परंतु, आजकल यात्रा के बाद जब लोग पेमेंट करते हैं, तो किराया बुकिंग के समय जितना था उससे ज्यादा हो जाता है। आइए समझते हैं इस स्कैम के बारे में।
यात्रा के बाद कैब का किराया बढ़ने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले एक खबर सामने आई थी, जिसमें यात्री का किराया 62 रुपये बढ़ जाता है। ऐसे में वो ड्राइवर से पूछता कि यह कैसे हुआ, तो उसके पास इसका जवाब नहीं होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो तो आपको उसी वक्त कंप्लेंट करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः Ola-Uber से कैब बुक करते समय न करें ये 3 गलतियां
अगर डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आपके सामने कैब का बढ़ा हुआ किराया आए तो आपको तुरंत एनसीएस के 1800114000 नंबर पर फोन करना है। इस नंबर पर जानकारी देते ही आपको आपका रिफंड मिल जाएगा। (Ola के साथ घर बैठे करें ये बिजनेस)
बहुत बार यात्रियों को लगता है कि अचानक से बड़े हुए किराए के लिए वो कुछ नहीं कर सकते हैं, जो गलत है। आपको इसकी कंप्लेंट करनी है, जिसके बाद आपको रिफंड मिलेगा। इस मामले में किराया बढ़ने पर यात्री को 15 हजार रुपये में प्राप्त हो चुके हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः पहली बार खरीदने जा रही हैं कार तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।