होटल-रेस्टोरेंट में कई तरह के पकवान खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन अगर आपको लगता है कि आपको परोसे गए खाने में मिलावट है या फिर उस पकवान की गुणवत्ता सही नहीं हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी में शिकायत दर्ज कर सकती हैं।
अगर होटल या फिर रेस्टोरेंट का खाना आपको खराब लगता है तो इसके लिए आप उस खाने का सैंपल लेकर अपने नजदीकी फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लैब में जाकर उस खाने का सैंपल दे सकती हैं और फिर उसका टेस्ट करवा सकती हैं आपको बता दें कि लैब में टेस्ट के दौरान खाने में खराबी सामने आने के बाद टेस्ट करने पर आपके जो पैसे खर्च हुए हैं वो आपको वापस लौटा दिए जाएंगे।
इसके अलावा आप फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर शिकायत भी कर सकती हैं। (आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
आपको बता दें कि आप फूड कनेक्ट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Restaurant hacks: रेस्टोरेंट में कम पैसे में चाहिए ज्यादा फायदा तो अजमाएं ये 7 टिप्स
अगर रेस्टोरेंट के खाने में कोई कीड़ा या फंगस मिलता है तो आप शिकायत दर्ज कर सकती हैं इसके अलावा आप अगर रेस्टोरेंट का खाना पैक करवाती हैं और उसकी पैकेजिंग सही से नहीं की जाती है या फिर खाने की जानकारी गलता लिखी होती है तो ऐसे में आप रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज सकती हैं।
आपको बता दें कि अगर रेस्टोरेंट के खाने से फूड पॉइजनिंग हो जाती है तो आप अपने राज्य के फूड सेफ्टी ऑफिसर या फिर फूड सेफ्टी कमिश्नर से शिकायत कर सकती हैं। आपको बता दें कि अगर रेस्टोरेंट के खाने में कोई ऐसी चीज है जो खाने वाले की हेल्थ खराब कर सकती है या फिर हेल्थ को इफेक्ट कर सकती है तो आप शिकायत दर्ज सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपके लिए भी पुलाव और बिरयानी एक है? तो जान लें इन दोनों के बीच का difference
यह विडियो भी देखें
इस तरह से आप रेस्टोरेंट में खराब खाने के लिए शिकायत दर्ज कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।