Where Can You Complain About the Roads of Your Area: बारिश के दिनों में सड़कों की खस्ता हालत देखने को मिलती है। इस मौसम में टूटी सड़कें और खुले गड्ढे बहुत देखने को मिलती हैं। गाड़ी चलाने वाले लोगों को इससे बहुत दिक्कत होती है। कई बार तो सालों साल टूटी सड़कों और गड्ढों को कोई ठीक ही नहीं करवाता। हर साल बारिश में सड़कों की बुरी हालत देखने को मिलती है। लोग ऐसे मामलों के लिए सरकार को तो खूब कोसते हैं, लेकिन इसकी शिकायत नहीं करते। ज्यादातर लोगों को टूटी सड़कों की शिकायत करने का प्रोसेस बहुत ही मुश्किल लगता है।
अगर आप भी अपने आसपास की टूटी सड़कों और गड्ढों से परेशान हो चुके हैं, तो आप एक सरकारी पोर्टल पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिए आप बहुत ही आसानी से बिना किसी झंझट के अपनी शिकायत दर्द करवा सकते हैं। आइए जानें, टूटी सड़कों की शिकायत कहां और कैसे दर्ज करवाएं?
समीर ऐप से दर्ज करें शिकायत
अगर आप टूटी हुई सड़क या गड्ढों की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो आप भारत सरकार के सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा तैयार किए गए Sameer ऐप से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करके आप पॉल्यूशन से लेकर टूटी सड़कों तक की शिकायत कर सकती हैं। इस ऐप को आप Android और iOS दोनों में यूज कर सकते हैं।
समीर ऐप पर टूटी सड़कों की शिकायत कैसे करें?
- अगर आप भी अपने इलाके में टूटी हुई सड़कों की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो आप समीर ऐप पर जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। यहां आप खुले गड्ढे और प्रदूषण की भी शिकायत कर सकते हैं। यह ऐप आपकी शिकायत को दर्ज करने और उसे ट्रैक करने का एक आसान और प्रभावी तरीका प्रदान करता है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर समीर ऐप को इंस्टॉल करें।
- इस ऐप पर कोई भी शिकायत दर्ज करने या उसे ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले यहां लॉगइन करना होगा।
- अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो लॉगइन के ऑप्शन पर जाकर नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें।
- ऐप में नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको शिकायत करने का ऑप्शन मिलेगा। अगले टैप में आपको Add New Complaint का ऑप्शन मिलेगा।
- टूटी सड़कों की शिकायत के लिए Add New Complaint के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, गड्ढे की फोटो को अटैच करके अपनी लोकेशन, राज्य, शहर, इलाके का पता एड करें।
- इस तरह से आपकी शिकायत दर्ज होगी और आपको एक ट्रैकिंग कोड भी मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों