What Not to Bring From Dubai to India: दुबई शॉपिंग और घूमने-फिरने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां से लोग अक्सर सोना, परफ्यूम, कपड़े, गैजेट्स और गिफ्ट्स खरीदकर भारत लौटते हैं। हालांकि, दुबई से कुछ चीजें भारत लाना आपको मुश्किल में डाल सकता है, क्योंकि यह गैरकानूनी है। दरअसल, कुछ खास आइटम्स पर भारत सरकार की सख्त पाबंदी है और अगर आप अनजाने में भी इन्हें लेकर भारत आते हैं, तो आपको भारी जुर्माने से लेकर कस्टम में सामान जब्त होने तक की नौबत का सामना करनाा पड़ सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन चीजों की लिस्ट बताते हैं, जिन्हें दुबई से लाना मना है।
दुबई से क्या-क्या नहीं ला सकती हैं?
ड्रोन और वायरलेस डिवाइसेस
बिना मंजूरी के अगर आप ड्रोन्स, वायरलेस कैमरा या अन्य ऐसे उपकरण लाते हैं, जो रेडियो फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं, तो यह कस्टम नियमों का उल्लंघन माना जाता है। अगर आप दुबई जा रहे हैं और इस तरह की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अभी ही रुक जाएं, क्योंकि आप उन्हें भारत नहीं ला सकते हैं।
पेट्रोल या इससे बने उत्पाद
कुछ परफ्यूम्स और पेट्रोलियम आधारित उत्पाद सीमित मात्रा में ही लाए जा सकते हैं। बड़ी मात्रा में लाने पर इन्हें ज़ब्त किया जा सकता है। यही नहीं, आपसे इसके लिए तगड़ा जुर्माना भी वसूला जा सकता है। भारत में कई देशों से लाए गए नॉनवेज आइटम्स या फ्रेश फूड पर भी रोक है। ऐसे में, आप दुबई से ऐसे आइटम भी नहीं ला सकते हैं, क्योंकि इससे स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित खतरे हो सकते हैं।
बहुत अधिक कैश
भारत में विदेशी मुद्रा लाने की एक सीमा तय है। अगर आप दुबई से लिमिट से ज्यादा कैश या करेंसी लेकर आते हैं और डिक्लेयर नहीं करते, तो जुर्माना और पूछताछ के घेरे में आ सकती है।
इसे भी पढ़ें-दुबई में सस्ता क्यों मिलता है आईफोन? क्या आप जानते हैं इसके पीछे की असल वजह
अत्यधिक मात्रा में सोना
आप तय सीमा जैसे पुरुषों के लिए 20 ग्राम, महिलाओं के लिए 40 ग्राम सोना बिना ड्यूटी के तो ला सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा सोना अगर आप लेकर आते हैं, तो कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी। बिना घोषणा के ज्यादा मात्रा में गोल्ड लाने पर जुर्माना और जब्ती हो सकती है।
ई-सिगरेट और वेपिंग प्रोडक्ट्स
भारत में ई-सिगरेट और उससे जुड़ी चीजों पर बैन है। दुबई से अगर आप इसे लेकर आते हैं, तो यह कस्टम में जब्त हो सकता है और आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-क्या है दुबई का लॉन्ग टर्म गेमिंग वीजा, जानें किसको मिलेगा इससे फायदा
हाथी के दांत और जुआ खेलने के उपकरण
दुबई से आप हाथी का कच्चा दांग, गैंडे का सींग और जुआ खेलने के उपकरण आदि भी नहीं ला सकते हैं। ऐसा करते ही आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-दुबई में चाहिए नौकरी तो इन चीजों की तैयारी करना अभी से कर दें शुरू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों