आज चंद्रमा कुम्भ राशि में है, सुबह 09:08 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, फिर शतभिषा नक्षत्र प्रभाव में आएगा। दिन की शुरुआत द्वादशी तिथि से होगी जो शाम 05:09 बजे तक रहेगी और उसके बाद त्रयोदशी तिथि लगेगी। शूल योग के कारण छोटी चूक भी पूरे दिन का रुख बदल सकती है। आज अगर कुछ नया करने का मन हो रहा है, तो पहले सोच लें कि नतीजे का असर सिर्फ आप पर नहीं, आपके आसपास वालों पर भी पड़ेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज रिश्तों में कुछ नया ट्राई करने के मूड में होंगी। डेट का तरीका बदलने, बातचीत में नया फ्लेवर लाने या किसी एक्स की बात दोबारा उठाने का मन हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि आज जो नया किया जाएगा, वो सामने वाले को हैरान भी कर सकता है या फिर दूरी भी ला सकता है। घर में बच्चों या पार्टनर के साथ कोई खेल या एक्टिविटी ट्राय करना अच्छा रहेगा लेकिन ज्यादा हावी होने से बचें। आज किसी की कही गई बात का उल्टा मतलब निकालने से बचें, वरना आपसी रिश्ता नया रंग लेने से पहले ही खराब हो सकता है।
तुला राशि की महिलाएं आज काम के तरीकों में नया एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कोई नया टूल, कोई अलग तरीका या एकदम नया टाइम स्लॉट अपनाने का मन होगा। अगर टीम के साथ काम कर रही हैं, तो बिना बताए कुछ न बदलें। फ्रीलांस या क्रिएटिव काम करने वाली महिलाएं आज किसी पुराने प्रोजेक्ट को नए ढंग से ट्रीट करें, फायदा होगा। ऑफिशियल बातचीत में पुराने रूल्स के बजाय नतीजे पर फोकस रखें। अगर वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं, तो शेड्यूल थोड़ा लचीला रखें क्योंकि कुछ अचानक बदलाव हो सकते हैं।
तुला राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर नया सोचना चाहेंगी। कोई नई इनकम सोर्स, छोटा इन्वेस्टमेंट या खर्च को लेकर अलग तरीका अपनाने का प्लान होगा। अगर ऑनलाइन पैसे कमा रही हैं, तो किसी नए फॉर्मेट या प्लेटफॉर्म की तलाश करें। जो महिलाएं पार्टनर के साथ मिलकर खर्च चला रही हैं, उन्हें आज खर्च बांटने या सेविंग प्लान पर फिर से बात करनी चाहिए। पुराने लोन या किसी किश्त को लेकर आज कुछ राहत या नयी जानकारी मिल सकती है।
तुला राशि की महिलाएं आज शरीर पर कोई नया असर महसूस कर सकती हैं, खासकर अगर आप किसी डाइट या वर्कआउट को पहली बार अपना रही हैं। आज पेट और थाइज़ ज्यादा संवेदनशील हैं, जिससे गैस, खिंचाव या भारीपन हो सकता है। अगर आपने आज कोई नया हेल्थ शेक, ड्रिंक या सप्लीमेंट लेने की ठानी है, तो पहले छोटा ट्रायल लें।
आज दिन की शुरुआत में गाय के आगे रोटी रखें और उस पर थोड़ा गुड़ भी रखें। फिर “ॐ शुक्राय नमः” मंत्र का 16 बार जप करें। इससे दिन में किया गया कोई नया प्रयोग सही दिशा में जा सकता है। आज का शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 6 है।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।