herzindagi
MGNREGA replacement scheme

क्या है 'VB-G RAM G Bill' जिसकी संसद में हो रही है चर्चा? आसान भाषा में यहां जानें

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बीते दिन जहां वंदे मातरम को लेकर चर्चा हो रही थी। वहीं अब यहां पर मनरेगा की जगह लाए जा रहे VB-G RAM G बिल, 2025 को लेकर बहस चल रही है। इस विषय के बारे में गहराई से जानने के लिए यह समझना जरूरी है कि आखिर VB-G RAM G बिल क्या है?
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 16:47 IST

VB-GRAM G Bill 2025 Kya Hai: केंद्र सरकार लोकसभा में एक नया ग्रामीण रोजगार कानून पेश करने जा रही है। यह नियम पिछले दो दशक से चल रहे मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम की जगह पर लाया जा रहा है। उस योजना या बिला का नाम 'विक्षित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी आरएएम जी) विधेयक, 2025' है। इस विधेयक का उद्देश्य एमजीएनआरईजीए को एक संशोधित ढांचे में स्थापित करना है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण रोजगार और विकास को विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप बनाना है। अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर VB-G RAM G क्या है और यह किस तरह से काम करता है? इस लेख में आज हम आपको VB-G RAM G बिल के बारे में आसान भाषा में बताने जा रहे हैं।

क्या है VB-G RAM G?

Viksit Bharat Rojgar Aur Aajeevika Mission

विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन अधिनियम 2025 में बदलाव करने के लिए यह बिल लाया गया है। इसका फुल-फॉर्म Viksit Bharat - Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) है, जो कि भारत सरकार द्वारा MGNREGA को बदलने और ग्रामीण रोजगार के लिए लाया गया एक नया बिल है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना और कमजोर वर्गों की मदद करना है। इसके तहत 100 दिन के बजाय 125 दिन का काम और साप्ताहिक वेतन दिया जाएगा।

नया अधिनियम Manrega से किस प्रकार भिन्न है?

rural development India 2047 bill kya hai

 नया अधिनियम Manrega की तुलना में एक बड़ा सुधार है, जो संरचनात्मक कमजोरियों को दूर करते हुए रोजगार, पारदर्शी, योजना और जवाबदेही को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें- पहली संतान अगर हुई बेटी तो मिलेंगे 6000 रुपये, जानें सरकार की इस योजना का कैसे उठाएं लाभ

इस नई योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को क्या लाभ होगा?

  • यह अधिनियम प्रोडक्ट एसेस्ट के क्रिएशन, हाई इनकम और बेहतर फेल्स बलटी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है।
  • जल संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है। मिशन अमृत सरोवर ने पहले ही 68,000 से अधिक जल निकायों का निर्माण किया है।
  • सड़कें, संपर्क और मूलभूत जरूरत बाजार तक पहुंच और ग्रामीण व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।
  • भंडारण, बाजार और उत्पादन संपत्तियां आय विविधीकरण का समर्थन करती हैं।
  • 125 गारंटीकृत दिनों से परिवारों की आय में वृद्धि होती है, जिससे गांव की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलता है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अवसरों और टिकाऊ संपत्तियों के साथ, प्रवासन का दबाव कम हो जाता है।
  • डिजिटल उपस्थिति, डिजिटल भुगतान और डेटा-आधारित योजना से दक्षता बढ़ती है।

नई योजना से किसानों को क्या मिलेगा लाभ?

benefits of VB-GRAM G for farmers

नया बिल के तहत किसानों को श्रम की उपलब्धता और बेहतर कृषि संरचना दोनों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ मिलता है। राज्य सरकार बुवाई और कटाई के समय के दौरान अधिकतम 60 दिनों तक की अवधि अधिसूचित कर सकती हैं, जब एमजीएनआरईजीए का काम बंद रहेगा। इससे महत्वपूर्ण कृषि कार्यों के दौरान श्रम की कमी को रोका जा सकेगा और श्रमिकों को गारंटी मजदूरी वाले कार्यस्थलों पर स्थानांतरित होने से बचाया जा सकेगा। इसके तहत प्राथमिकता प्राप्त जल परियोजनाएं सिंचाई, भूजल और बहु-मौसमी फसलों की रक्षा और नुकसान को कम करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  मनरेगा मजदूर ने देश के लिए Asian Games 2023 में मेडल जीतकर बनाई अपनी पहचान, जानें उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- jagran, google


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।