
अगर कोई व्यक्ति अपने मन में कुछ करने की ठान ले तो वह उसे अपने मेहनत और लगन से हासिल कर सकता है। हाल ही में राम बाबू ने 35 किलोमीटर की रेस वॉक मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। राम बाबू ने कोरोना के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी MGNREGA योजना के अंतर्गत मजदूरी का काम भी किया था। चलिए आपको राम बाबू की इंस्पिरेशनल स्टोरी बताते हैं।

रामबाबू यूपी के सोनभद्र जिले के एक गांव में खपरैल के बने कच्चे घर में रहते हैं और उन्हें बचपन से ही खेलना बहुत पसंद था। उन्होंने स्कूल की फुटबॉल टीम को भी ज्वाइन किया था लेकिन उनका स्टैमिना देख कर फुटबॉल कोच ने रामबाबू को रेसिंग के लिए तैयारी करने के लिए कहा। रामबाबू को लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग में आगे बढ़ने की प्रेरणा फिल्म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' को देखकर मिली।
इसे भी पढ़ें:Hz exclusive: हर चुनौती को पीछे छोड़कर प्रियंका जायसवाल ऐसे बनीं सफल बिजनेस वुमन
कोच ने जब उन्हें रेस वाक ट्राई करने को कहा तो रेस वॉक की ट्रेनिंग लेने के लिए ये बनारस आ गए। वह रोज सुबह 4-8 बजे तक ट्रेनिंग करते थे और अपनी मां को उन्होंने अपनी प्रेरणा मानी है। ट्रेनिंग के दौरान कई बार इंजरी हुई भी हुई और कुछ समय बाद जब कोरोनाकाल आया तो उन्हें मजदूरी करनी पड़ी थी लेकिन वह इसके साथ भी रेस की प्रैक्टिस करते रहते थे।(Antim Panghal की इंस्पिरेशनल स्टोरी)
वह रेस की प्रैक्टिस के दौरान बहुत थक जाते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वह लगातार प्रैक्टिस की। उन्हें 200-300 रुपये मजदूरी मिलती थी लेकिन कोच के भेजे गए ट्रेनिंग वीडियो को देख वह प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने अपनी इसी मेहनत से कई सारे मेडल भी जीते हैं और हाल ही में 2 घंटे 42 मिनट 11 सेकेंड में रेस को कंप्लीट किया और Asian Games 2023 में कांस्य पदक जीता।
इसे जरूर पढ़ें-22 साल की उम्र में IAS बनने वाली Smita Sabharwal से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
रामबाबू की इंस्पिरेशनल स्टोरी जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।