पेड़ों को पेंशन मिलती है, यह सुनने में भले अजीब लग रहा हो लेकिन हरियाणा सरकार प्राण वायु देवता स्कीम के तहत पेड़ों को भी पेंशन दे रही हैं। हालांकि यह पेंशन सभी पेड़ों को नहीं मिलती हैं। यह पहल पुराने पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है।
ये स्कीम भारत के राज्य हरियाणा में चल रही हैं। हरियाणा सरकार प्राण वायु देवता स्कीम के तहत कुछ पेड़ों को पेंशन दे रहे हैं। बूढ़े पेड़ उन्हें कहते हैं जिनकी उम्र करीब 75 साल से ज्यादा हो। ऐसे में इन पेड़ों की सही तरीके से सेवा हो इसलिए इन्हें पेंशन दी जाती हैं। इस स्कीम के तहत पीपल, बरगद जैसे पेड़ों को सालाना पेंशन दी जाती है।
इस स्कीम के लेकर हरियाणा सरकार का कहना है कि, वह छोटे भूमिहीन किसानों की आय को बढ़ाने के लिए इस स्कीम का योजना किया है। जो किसान इन पेड़ो का देखभाल करते हैं उन्हें सालाना 2500 रुपये पेंशन दी जाती है। इससे उन किसानों की थोड़ी मदद हो जाती हैं। वहीं सरकार का मानना है कि इसके बाद हरियाणा में लोग पेड़ काटना बंद कर देगें। बता दे कि हरियाणा में पेड़ प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है हरियाणा, पूरे देश में फेमस हो गई हैं ये 3 खास जगह
बता दें कि पेड़ों के संरक्षण के मामले में काछवा व गोली गांव इस लिस्ट में सबसे आगे है। इसके अलावा सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की गुणवत्ता दिन- प्रतिदिन खराब होते जा रही हैं। इसलिए पेड़ों की सुरक्षा का लिए इन स्कीम की सहायता ली जा रही है। (जानें क्या है फेम-2 सब्सिडी? जिसकी मदद से ऐसे पा सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहनों पर डिस्काउंट)
इसे भी पढ़ें: क्यों हाईकिंग के लिए फेमस होता जा रहा है हरियाणा का ये खास लोकेशन, जानें इसके बारे में सब कुछ
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।