
हाल ही में कोरोना वायरस के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस की पहचान व रोकथाम के लिए कई हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह थर्मल स्कैनर क्या होता हैं और किस तरह से काम करता हैं। आज इस लेख में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।

कोरोना वायरस की पहचान के लिए व्यक्ति के तापमान की जांच की जाती है। थर्मल स्कैनर एक ऐसा डिवाइस होता है जिससे शरीर के तापमान को दर्ज करता है और फिर एक थर्मल इमेज को तैयार करता है। आपको बता दें कि थर्मल स्कैनर स्क्रीन पर बनने वाली इमेज में मौजूद कई रंगों से शरीर और आसपास की चीजों के तापमान को दर्ज कर लेती हैं।(दोबारा सामने आ रहे हैं कोविड के मामले, बच्चों समेत पूरे परिवार का ऐसे रखें ख्याल)
यह तो आप जानते ही होंगे कि कोरोना वायरस की पहचान के लिए व्यक्ति के तापमान की जांच की जाती है। एयरपोर्ट पर लगाए जाने वाले ये स्कैनर किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने पर यह स्कैनर बीप के जरिये सिग्नल भी देते हैं। इस प्रकार से यह पता लगाया जाता है कि व्यक्ति कोविड पॉजिटिव है या नहीं।
इसे भी पढ़ेंः Covid New Variant: तेजी से फैल रहे इस वेरिएंट से क्यों किया जा रहा है सचेत? जानें लक्षण
आपको बता दें कि सन् 1800 में सर विलियम हर्शेल ने इसका आविष्कार किया था। इस स्कैनर में उन्होंने थर्मल मेजरमेंट के लिए इंफ्रारेड रेज का यूज किया था। इस डिवाइस की मदद से दस मीटर दूर से किसी भी व्यक्ति के तापमान का पता लगाया जा सकता था।
इस डिवाइस से जुड़े हुए कई सारे शोध हुए और साल 1901 में चार्ल्स ग्रीले और लेंग्ले ने एक ऐसा डिवाइस बनाया जो लगभग 400 मीटर की दूरी पर शरीर के तापमान को पता कर लेता था। इसकी टेस्टिंग उन्होंने गाय पर की थी। आपको बता दें कि अमेरिका में साल 1947 में पहला थर्मोग्राफिक कैमरा तैयार किया था।( कोरोना महामारी के दौर में काम आएंगे ये मेडिकल गैजेट्स, आप भी रखें घरों में)
आपको बता दें कि यह कैमरा अधिक और ज्यादा तापमान वाले खून में फर्क कर एक इमेज को तैयार करता है। इसे पहली बार हाईवोल्टेज पावर लाइन की जांच के लिए खरीदा गया था। भारत समेत कई सारे देशों में थर्मल स्कैनर की मदद से विदेश से आए लोगों की कोविड जांच की जाती है।
इसे भी पढ़ेंः फेस मास्क पहनने को लेकर WHO की नई गाइडलाइन्स, कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए अब जरूर करें ये काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- jagran
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें