हम सभी के घर में बिजली के सर्किट और प्लग लगे होते हैं। इन सर्किट में हम सभी अक्सर कूलर, फ्रिज, इंडक्शन स्टोव,एसी, प्रेस और माइक्रोवेव वगैहरा के प्लग को लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि आखिर प्लग में दो पिन एक जैसा और दूसरा बड़ा क्यों होता है। इस लेख में आज हम आपको बिजली के प्लग के तीसरे पिन के बड़े होने के पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस कारण से होता तीसरा पिन बड़ा
थ्री पिन प्लग में मौजूद तीसरा पिन अर्थिंग पिन कहलाता हैं। अर्थिंग पिन बिजली के आइटम से लीक हो रहे करंट को अर्थ तक पहुंचाकर डिस्चार्ज करने का काम करता है। ऐसा इसलिए ताकि उपकरण का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को किसी प्रकार का करंट न लगें और उपकरण सुरक्षित रहे। दो पिन को पतला और लंबा बनाने के पीछे का कारण यह है कि जब कभी प्लग को सॉकेट में लगाया जाए तो सबसे पहले पतले पिन अंदर जाए। निकालते वक्त प्लग का अर्थिंग पिन पहले और छोटे और पतले पिन बाद में निकले।
ज्यादा लोड के लिए किया जाता है इस्तेमाल
सॉकेट में बने तीन होल में से दो होल का अलग होता है। नीचे के दो होल में से एक से करंट का प्रवाह होता और सेकंड वाला न्यूट्रल होता है। आप इन दोनों प्लग में नॉर्मल लोड वाले उपकरण को लगाकर काम कर सकते हैं। आपने देखा होगा कि कम लोड वाले आइटम जैसे चार्जर, स्टडी लैंप इत्यादि में दो पिन होते हैं।
इस तरह काम करता है अर्थिंग पिन
प्लग को बोर्ड में लगाते हैं वैसे ही पतली दो पिन पहले उपकरण की धातु की बॉडी में बचे करंट को अर्थ तक पहुंचा देती है। प्लग को पूरा सॉकेट में कनेक्ट करते वक्त उपकरण सबसे पहले अर्थ से कनेक्ट से और बाद में बिजली के मेन्स पिन से जुड़ता है। ऐसे में अगर दो पिन को पतला और एक मोटा नहीं बनाया जाता तो अर्थिंग मिलने से पहले ही उपकरण को नुकसान पहुंच सकता है।
पिन के मोटा होने के पीछे का कारण
अर्थिंग पिन को मोटा बनाने के पीछे की वजह यह है कि मोटी चीज ज्यादा जगह घेरती है। मोटी पिन पतली पिन की अपेक्षा ज्यादा बिजली का प्रवाह करती है। बिजली हमेशा सबसे कम प्रतिरोध का रास्ता सेलेक्ट करती है। मोटी पिन के ज्यादा जगह घेरने की वजह से लीक होने वाले करंट को कम प्रतिरोध वाला रास्ता मिलता है। इस वजह से वह सफलतापूर्वक डिस्चार्ज हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-आपके घर के बिजली उपकरण बार-बार खराब होने के पीछे कहीं वास्तु के ये दोष तो नहीं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik, Shutterstock, Amazon
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों