herzindagi
why third big hole in electrical socket

इलेक्ट्रिक सॉकेट में दो प्वाइंट्स से हो जाता है काम तो तीसरा छेद क्यों?

जब भी आप टीवी, फ्रिज या मोटर के लिए सॉकेट में प्लग को लगते हैं तो क्या आपने ध्यान दिया है कि आखिर सॉकेट में तीन छेद क्यों होते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में।  
Editorial
Updated:- 2023-07-27, 18:51 IST

लिविंग रूम, बेडरूम, किचन, बाथरूम आदि कई के कई हिस्सों में स्विच बोर्ड होता है, जिसमें थ्री पिन सॉकेट होता है। इस सॉकेट में टीवी, फ्रिज, हीटर, वाशिंग मशीन, प्रेस आदि चीजों का प्लग लगाकर हर रोज इस्तेमाल करते हैं। 

स्विच बोर्ड को अपने गैर से ध्यान दिया होगा तो सॉकेट में 3 छेद होते हैं और जबकि इस्तेमाल सिर्फ 2 छेद का ही होता है। तीसरा छेद थोड़ा मोटा होता है। इसी तरह प्लग में तीन खुटी होता है, लेकिन करेंट सिर्फ दो खुटी में ही होता है और तीसरा थोड़ा मोटा होता है। 

अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि स्विच बोर्ड में तीन छेद क्यों होते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा? इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

सॉकेट में तीन छेद क्यों होता है?

why is the earth pin bigger in size

अगर बात करें की सॉकेट में मौजूद तीन छेदों के बारे में तो आपको बता दें कि पहले छेद में करंट बहता है। दूसरे छेद न्यूट्रल के लिए होता है। इन दो ही छेदों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल चार्जर का प्लग लगाकर हम सभी इस्तेमाल करते हैं।

इसे भी पढ़ें: आपके घर के बिजली उपकरण बार-बार खराब होने के पीछे कहीं वास्तु के ये दोष तो नहीं

सॉकेट में तीसरा छेद क्यों होता है? 

why is the earth pin bigger in size in hindi

तीसरे छेद की बात करें तो यह बोला जाता है कि वो अर्थिंग के लिए होता है। दरअसल, यह अर्थिंग का छेद इसलिए दिया जाता है कि जब भी कई शॉर्ट सर्किट हो तो अर्थिंग तार करंट को जमीन में लेकर चला जाता है और इससे करंट लगने का डर नहीं रहता है। लगभग सभी प्लग में तीसरा छेद सुरक्षा की दृष्टि से लंबा और मोटा बनाया जाता है। (स्विच बोर्ड साफ करने का तरीका)

प्लग ढीला न हो इसलिए होता है मोटा छेद 

जिस सॉकेट में 2 छेद होता है उसमें लगा प्लग बहुत जल्दी ढीला होने लगता है, लेकिन जब सॉकेट में 3 तीन छेद होता है तो प्लग ढीला नहीं होता है और आसानी से निकलता भी नहीं है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी-किसी इलेक्ट्रिक बोर्ड में 5 छेद भी होते हैं। यह इसलिए होता है, क्योंकि बोर्ड में छोटा और बड़ा प्लग आसानी से लग जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: नहीं आएगा Electricity Bill, नई टेक्नोलॉजी की खिड़की पैदा करेगी बिजली

प्लग में तीन पिन होती है 

know why third big hole in electrical socket

आपने ध्यान दिया होगा कि टीवी, फ्रिज, हीटर, वाशिंग मशीन और कई मोबाइल चार्जर में भी तीन पिन होती है। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप टीवी, फ्रिज आदि का वायर काटकर देखने तो सिर्फ 2 ही वायर मौजूद होता है। इसमें तीसरा वायर होता ही नहीं है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।