herzindagi
smartest way to shop

मार्केट जा रही हैं तो इन Smart तरीकों से खरीदें ग्रोसरी

<span style="font-size: 10px;">अगर आप स्मार्ट तरीके से ग्रोसरी खरीदना चाहती हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-02, 19:43 IST

आपके और हमारे सभी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि कभी सेल या कभी बगैर प्लानिंग के शॉपिंग करने गए और हद ज्यादा सामान खरीद लाए। एक एक जगह भी ज्यादा खर्च हो जाए तो घर का सारा हिसाब बिगड़ जाता है। इसका मुख्य कारण है बिना प्लानिंग किए खरीदारी करना। आप हम आपको इस लेख में स्मार्ट तरीके से ग्रॉसरी खरीदने के टिप्स बताने वाले हैं।

बजट बनाएं

budget making

खरीदारी चाहे किसी भी चीज की हो मुख्य काम है बजट बनाना। हमें हर हफ्ते का बजट बनाकर चलना चाहिए। जब भी आप बजट बनाकर मार्केट जाती हैं तो फिजूल खर्च भी कम होगा और केवल जरूरत सामान ही आप खरीदेंगी।(घर का बजट बनाने के टिप्स)

मील प्लान करना है जरूरी

meal plan

यह जरूरी है कि आप एक हफ्ते का मील प्लान बनाकर चलें। मील प्लान बनाने से आपको अंदाजा होगा कि आपने कौन-सी सब्जी और खाने का सामान खरीदने हैं। इसका एक और फायदा है कि मील प्लान आपके बजट बनाने में भी मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें-स्ट्रीट शॉपिंग में अच्छी बार्गेनिंग के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स

सेल का जाल

sale

अक्सर ऐसा होता है कि हम सेल देखने के बाद यह भूल जाते हैं कि हमने एक बजट बनाया था। सेल के चक्कर में हम ज्यादा खरीदारी कर लेते हैं और फिर इसका नतीजा होता है पैसे और खाने का बर्बाद होना। इस बात का खास ध्यान रखें की किसी भी सामान की केवल इसलिए न खरीदें की वह सेल पर है और सस्ता मिल रहा है।(1000 रुपए से कम में खरीदें ये फोन)

ऑनलाइन सामान खरीदें

अक्सर हम देखते हैं कि जो सामान मार्केट में मिल रहा है वही सामान ऑनलाइन कम दाम में मिल रहा है(पैसे बचाने की ऑनलाइन शॉपिंग ट्रिक)। ऐसे में अच्छा ऑप्शन है कि आप ऑनलाइन चीजों को खरीदें और अपने पैसे की बचत करें। ऑनलाइन सामान खरीदते समय अपनी जरूरतों का खास ध्यान रखें। केवल उन्हीं चीजों को ले जिनकी आपको जरूरत है।

इसे जरूर पढ़ें-इस तरह की शॉपिंग से आप भी हो जाएं सावधान वरना बाद में होगा पछतावा

यह विडियो भी देखें

आप कैसे स्मार्ट शॉपिंग करती हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।