
आज के समय में लगभग सभी होम गार्डनिंग के तरफ अपना रुख कर रहे हैं। लोग घर के बाहर मौजूद छोटे से स्पेस में भी पौधे लगाना पसंद कर रहे हैं। फूलों से लेकर फलों और सब्जियों के प्लांट्स भी लगाने लगे हैं। ऐसे में, आज हम बात कर रहे हैं- टमाटर के पौधे की, जिसे हर कोई अपने घरों में लगाना चाहते हैं।
टमाटर दरअसल, सब्जियों के स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी फायदेमंद होते हैं। यही कारण है कि लोग अपने घरों में टमाटर लगाने को बेताब रहते हैं। पर, इस बीज सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिर टमाटर लगाने का सही मौसम कौन सा होता है? किस समय या महीने में टमाटर लगाया जाए कि इसकी पैदावार अच्छी हो सके? तो चलिए आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आए हैं।

टमाटर के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए सूरज की रोशनी बहुत जरूरत होती है। ऐसे में, आप इसे गर्मी के मौसम में लगाएं, तो यह ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यानी कि टमाटर उगाने के लिए सबसे सही महीना मार्च से जुलाई तक का होता है। इस मौसम में पौधे को पर्याप्त सन लाइट मिलती है, जिससे पौधे काफी जल्दी बड़े होते हैं। साथ ही, पैदावार भी अच्छी होती है।
इसे भी पढ़ें- फ्रिज में रखे टमाटर से कैसे उगाएं टमाटर का पौधा, जानें सबसे आसान तरीका

इसे भी पढ़ें- मिल गया सीक्रेट! टमाटर के पौधे में डालें ये एक चीज इतने फल होंगे कि पड़ोसियों को भी बाटेंगे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।