मिल गया सीक्रेट! टमाटर के पौधे में डालें ये एक चीज इतने फल होंगे कि पड़ोसियों को भी बाटेंगे

गार्डनिंग का शौक हर किसी का होता है, तभी तो लोग शहरों में छत, क्यारी और गमलों में पेड़ और पौधे लगाते हैं।  

 
how to care for tomato plants in pots

गार्डनिंग करने वाले लोगों को जगह या चीजों की आवश्यकता नहीं होती। वो शहरों में भी रहकर जुगाड़ के साथ गमले और छत में पेड़ पौधे लगा लेते हैं। लोग घरों में मिर्ची, मेथी, टमाटर जैसे कुछ सब्जियों के साथ साथ गेंदा, गुलाब और गुड़हल भी लगाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग अपने गार्डन में लगे पेड़-पौधे से सब्जियां निकालते हैं। टमाटर का सीजन चल रहा है, मार्केट में भाव तो कम ही है, लेकिन जिन्होंने अपने गार्डन में टमाटर का पौधा लगाया है उनके पेड़ में टमाटर के फल लदे हुए हैं। लेकिन टमाटर के साथ एक समस्या यह भी है कि थोड़ी सी लापरवाही बरती कि पेड़ से फूल झड़ने लगते हैं और फल नहीं आते। बहुत से लोगों की शिकायत रही है कि टमाटर का पेड़ तो हरा भरा है लेकिन उसमें फल नहीं आ रहे। ऐसे में आपकी समस्या का समाधान इस लेख में लेकर आए हैं। बताया हुआ यह तरीका आपके टमाटर के पौधे में इतना ज्यादा फल देगा कि आपको पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा।

टमाटर के पौधे में ढेर सारे फल के लिए डालें ये चीजें

tips to get more tomato in plant

  • ह्युमिक एसिड
  • ऑर्गेनिक पोटास

ये दो खाद हैं, जो आपको किसी भी खाद की दुकान में आसानी से मिल जाएंगी। ये दोनों ही खाद आपके टमाटर के पौधे में खूब सारे फूल और फल लाने के लिए बेस्ट है। ह्यूमिक एसिड पौधे में लगी फूलों को झड़ने से रोकता है, वहीं ऑर्गेनिक पोटास फलों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है। दोनों गही खाद को एक-एक चम्मच एक मग पानी में डालें और घोलकर टमाटर के पौधे की जड़ में डालें।

टमाटर के पौधे के लिए बनाएं होममेड फर्टिलाइजर

how to make tomato plants grow faster

  • फर्टिलाइजर बनाने के लिए लें ये सामग्री
  • 5 लीटर पानी
  • 5 ग्राम नीम की खली
  • 5 ग्राम सरसों की खली
  • 5 केले के छिलके

सभी सामग्री को पानी में डालकर 10 दिनों के लिए छोड़ दें। बीच-बीच में मिक्सर को घोलते रहें और दस दिनों के बाद आपके टमाटर के पौधे के लिए खाद तैयार है। इस होममेड फर्टिलाइजर को टमाटर के पौधे में डालें, कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।

टमाटर के पौधे से जुड़ी खास बातें

  • टमाटर के पौधे को धूप में ही रखें।
  • सर्दियों में ज्यादा पानी न डालें, लेकिन मिट्टी को सूखा भी न रखें।
  • मिट्टी में नमी बनी रहेगी तो फूल नहीं झड़ेंगे।
  • टमाटर की टहनी लंबी और कमजोर होती है इसलिए उसे किसी लकड़ी के सहारे बांध कर रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP