गार्डनिंग करने वाले लोगों को जगह या चीजों की आवश्यकता नहीं होती। वो शहरों में भी रहकर जुगाड़ के साथ गमले और छत में पेड़ पौधे लगा लेते हैं। लोग घरों में मिर्ची, मेथी, टमाटर जैसे कुछ सब्जियों के साथ साथ गेंदा, गुलाब और गुड़हल भी लगाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग अपने गार्डन में लगे पेड़-पौधे से सब्जियां निकालते हैं। टमाटर का सीजन चल रहा है, मार्केट में भाव तो कम ही है, लेकिन जिन्होंने अपने गार्डन में टमाटर का पौधा लगाया है उनके पेड़ में टमाटर के फल लदे हुए हैं। लेकिन टमाटर के साथ एक समस्या यह भी है कि थोड़ी सी लापरवाही बरती कि पेड़ से फूल झड़ने लगते हैं और फल नहीं आते। बहुत से लोगों की शिकायत रही है कि टमाटर का पेड़ तो हरा भरा है लेकिन उसमें फल नहीं आ रहे। ऐसे में आपकी समस्या का समाधान इस लेख में लेकर आए हैं। बताया हुआ यह तरीका आपके टमाटर के पौधे में इतना ज्यादा फल देगा कि आपको पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा।
ये दो खाद हैं, जो आपको किसी भी खाद की दुकान में आसानी से मिल जाएंगी। ये दोनों ही खाद आपके टमाटर के पौधे में खूब सारे फूल और फल लाने के लिए बेस्ट है। ह्यूमिक एसिड पौधे में लगी फूलों को झड़ने से रोकता है, वहीं ऑर्गेनिक पोटास फलों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है। दोनों गही खाद को एक-एक चम्मच एक मग पानी में डालें और घोलकर टमाटर के पौधे की जड़ में डालें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में इन आसान हैक्स की मदद से सजाएं अपना बगीचा
सभी सामग्री को पानी में डालकर 10 दिनों के लिए छोड़ दें। बीच-बीच में मिक्सर को घोलते रहें और दस दिनों के बाद आपके टमाटर के पौधे के लिए खाद तैयार है। इस होममेड फर्टिलाइजर को टमाटर के पौधे में डालें, कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पीले पत्ते हो या कलियों की कमी, इस एक घोल से फूलों से भर जाएगा गुड़हल का पौधा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram and Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।