मच्छर सिर्फ कान के पास आकर अपनी भिनभिनाहट से परेशान नहीं करते हैं। बल्कि, हमारा खून चूसते हैं और कई बीमारियां भी फैलाते हैं। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियां फैलती हैं। ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है। मच्छरों से निपटने के लिए बाजार में तरह-तरहके कॉइल, लिक्विड और स्प्रे आते हैं। लेकिन, इनमें मौजूद केमिकल्स बच्चों और बूढ़ों के लिए परेशानी की वजह बन जाते हैं। तब हम घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं।
मच्छरों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऐसे तो कई घरेलू नुस्खें हैं, जो हमारी मदद कर सकते हैं। लेकिन, आज हम ऐसा एक नुस्खा लेकर आए हैं जिसमें आपको बाजार से कुछ खरीदकर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, मच्छरों की भिनभिनाहट को कम करने में कच्चा प्याज आपकी मदद कर सकता है। यहां कच्चे प्याज का जिक्र देखकर हैरान होने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, प्याज में ऐसे गुण और तीखी महक होती है, जो मच्छरों को दूर रखने में मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि कच्चे प्याज से किस तरह से मच्छरों को दूर रखा जा सकता है।
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?
1 बड़ा कच्चा प्याज
1 रूई की बाती
1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल या नीम का तेल
1 कपूर की गोली
1 मिट्टी का दीया
इसे भी पढ़ें: मौसम बदलते ही मच्छरों ने मचा दिया है आतंक? नीम की पत्तियों के साथ इस चीज का करें इस्तेमाल...मिल सकता है छुटकारा
मच्छरों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?
मच्छरों की भिनभिनाहट से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक कच्चा प्याज लें और उसे चाकू की मदद से बीच से खोखला कर लें। ध्यान रहे कि प्याज को इस तरह काटना है जिससे उसमें तेल भरा जा सके। यानी एक तरफ से ही प्याज को खोखला करना है और नीचे का बेस छोड़ देना है।
प्याज को काटने के बाद उसमें सरसों या नीम का तेल भर दें। अब रूई की बाती लें और प्याज के बीच रख दें। इसके बाद कपूर की गोली को पीस लें और तेल में डालकर मिक्स कर दें। प्याज को मिट्टी के दीपक पर टिका दें, जिससे वह इधर-उधर लुड़के नहीं। आखिरी में प्याज की बाती को जलाकर रख दें।
प्याज की महक से आपकी नाक को थोड़ी देर परेशानी हो सकती है, लेकिन यह हैक मच्छरों की समस्या से निपटने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह मच्छरों के साथ-साथ छिपकली और बरसाती कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
प्याज का ये हैक्स भी कर सकते हैं मच्छरों से निपटने में मदद
प्याज और पानी
प्याज की तीखी गंध आपकी नाक को थोड़ी देर परेशान कर सकती है। लेकिन, यह मच्छरों की समस्या से बचने में भी आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले कुछ कच्चे प्याज लें और उन्हें मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें। पीसे प्याज में थोड़ा पानी मिलाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। अब पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और खिड़कियों, दरवाजों के साथ घर के कोनों में छिड़कें।
इसे भी पढ़ें: रात भर सोने नहीं देते मच्छर? केले का छिलका कर सकता है ऐसे मदद
प्याज और नींबू
अगर प्याज की तीखी गंध आपको ज्यादा परेशान कर रही है तो आप नींबू की मदद भी ले सकती हैं। प्याज और पानी के मिक्सचर में नींबू डालने से गंध की परेशानी को कम किया जा सकता है। इसके लिए जब प्याज पीसें तो उसमें नींबू का रस मिला लें। आप चाहें तो नींबू के छिलकों को सूखाकर उन्हें भी प्याज के साथ पीस सकती हैं। ऐसा करने से प्याज की गंध तो कम होती है, लेकिन नींबू और उसके सिट्रेस गुणों के मिलने की वजह से उपाय कामगार साबित हो सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों