मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। कई बार घर में इतने मच्छर भर जाते हैं कि रातभर सोने नहीं देते हैं। मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के हार्ड केमिकल्स मिलते हैं, लेकिन इन केमिकल्स का इस्तेमाल करने की वजह से कई लोगों को घुटन और सांस की परेशानी होने लगती है।
लेकिन क्या आप जानती हैं मच्छरों को भगाने में केले का छिलका आपकी मदद कर सकता है। जी हां, केले के छिलकों से मच्छर भगाने का तरीका थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन यह आपके लिए उपयोगी भी साबित हो सकता है। केले के छिलके में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो मच्छरों की समस्या से राहत दिला सकते हैं।
केले का छिलका ऐसे दिला सकता है मच्छरों से राहत
- केले के छिलके की गंध से मच्छरों को दूर किया जा सकता है। इसके लिए रात को सोने जाने से पहले कमरे में अलग-अलग कोनों पर कुछ केले के छिलके रख दीजिए, इससे मच्छरों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

- केले के छिलकों को अच्छे से पीस कर पेस्ट बना लें। और फिर पेस्ट को घर के उन कोनों में लगा दें, जहां मच्छर ज्यादा होते हैं। केले के छिलकों की पेस्ट भी मच्छरों को भगाने में मदद कर सकती है।
- केले के छिलकों को जलाकर भी आप मच्छरों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि केले के छिलकों को बहुत सावधानी के साथ जलाएं। केले के छिलकों को थोड़े समय के लिए जलाकर कमरे में रखा जा सकता है, लेकिन जैसे ही इसकी गंध फैल जाए तो इसे हटा दें। क्योंकि केले के जले हुए छिलके की गंध काफी बुरी होती है।
मच्छर के काटने पर भी केले का छिलका दिलाता है राहत
केले के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मच्छर के काटने के बाद होने वाली लाल गांठ और खुजली को कम करने में मदद कर सकता है।
- मच्छर के काटने के बाद राहत के लिए केले के छिलके के रेशों को खुरच कर एक कटोरी में इकठ्ठा कर लें और इसमें ही गुलाब जल मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाएं।
- केले के छिलके के रेशों के साथ ग्लिसरीन भी मिक्स की जा सकती है। ग्लिसरीन में कमाल के मॉइश्चराइजिंग एलिमेंट्स होते हैं जो स्किन को हील करने में मदद कर सकते हैं।
मच्छरों को भगाने के लिए अन्य नुस्खे
केले के छिलकों के साथ-साथ हमारी रसोई में मौजूद अन्य चीजें भी मच्छरों को दूर भगाने में मदद कर सकती हैं।
- नींबू-सरसों का तेल: मच्छरों को भगाने के लिए नींबू को आधा काटकर गूदा निकाल लें और उसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदें मिला लें। साथ ही इस मिक्सचर में लौंग-कपूर भी डाल लें और अब इसे जला दें। नींबू, सरसों का तेल, लौंग और कपूर की गंध मच्छर भगाने में मदद कर सकती है।
- तुलसी के पत्ते: तुलसी को आयुर्वेद में जादुई जड़ी बूटी माना गया है। तुलसी के पत्ते सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं, बल्कि कीट-मकोड़ों और मच्छरों को भी भगाने में मदद कर सकते हैं। मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए तुलसी के पत्तों को दरवाजे और खिड़की के पास रख देना फायदेमंद हो सकता है। तुलसी के पत्तों के फायदे अनेक होते हैं।
- कॉफी: कॉफी की गंध भी मच्छरों को भगाने में मददगारी साबित हो सकती है। मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए एक बोतल में पानी भर लें और उसमें कॉफी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब कॉफी से तैयार इस मिक्सचर को घर में स्प्रे करें, इससे कोने-कोने में छिपे मच्छरों को भी भगाया जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों