Rose Plant: आपको पता है गुलाब का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

गुलाब के पौधे को कब, किस समय और किस मौसम में लगाना है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

where is the best place to plant roses

घर के बगिया, बालकनी या फिर छतों पर भी गुलाब के फूल लगाने से घर की शोभा बढ़ जाती है। गुलाब के फूल घर की सुंदरता में चार चांद लगाने के साथ-साथ यह अपने आसपास खुशबू भी बिखेरते हैं, जिससे हमारा मन बिल्कुल खुश और ताजा महसूस करता है। यही कारण है कि महिलाओं को अपने घरों में गुलाब का फूल लगाने का बहुत शौक रहता है। पर, कई बार पौधे लगाने के बाद भी इनमें फूल नहीं खिलते हैं, जिससे मन बेहद उदास हो जाता है। हालांकि, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इन्हीं में से एक है- गुलाब के पौधे लगाने का समय। मिट्टी, धूप पानी आदि के अलावा पौधों को लगाने के लिए उचित समय का होना भी जरूरी होता है। तो चलिए हम जानते हैं कि आखिर गुलाब लगाने का सही समय क्या है।

गुलाब लगाने का सही समय क्या है?

rose plant growing tips

गुलाब के पौधे यूं तो साल भर में आप कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन, पतझड़ के बाद और बसंत से पहले का समय गुलाब के पौधे लगाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि, इस समय लगने से आप गर्मियों के अंत तक अपने गमले में गुलाब को खिलता हुआ देख सकेंगे। अगर आप गुलाब के पौधे गमले में लगाने की सोच रही हैं, तो कोशिश करें कि प्लास्टिक के गमले का इस्तेमाल न ही करें। इसके लिए मिट्टी या सीमेंट का गमला ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसके अलावा, पौधों में साल में दो बार थोड़ी सी खाद जरुर डाल करें और गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक धूप से भी बढ़ाने की कोशिश करें।

नर्सरी से ला रहें गुलाब के पौधे तो इन बातों का रखें ध्यान

gardening tips for rose plant

गुलाब का पौधा लगाने के लिए आप इस बीज, तना या फिर जड़ किसी भी तरीके से लगा सकते हैं। लेकिन, सबसे आसान तरीका है- नर्सरी से गुलाब लाकर घर के गमले में लगा देना। हालांकि इसे लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। अगर आपने नर्सरी वाला पौधा खरीदा है, तो अपने घर लगाने से एक रात पहले पौधे की जड़ को पानी में भिगोकर रखें फिर अगले दिन उसे घर के बगिये या अपने गमले में लगा दें। इस बात का ध्यान रखें की गमले में मिट्टी और पानी की दिक्कत ना हो और समय-समय पर गमले में पानी भी देते रहें।

इसे भी पढ़ें-होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP