herzindagi
home remedy to clean brass

गणपति बप्पा की पीतल की मूर्ति साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

How to Clean Brass: इस आर्टिकल में जानें गणपति बप्पा की पीतल की मूर्ति साफ करने के टिप्स।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-03, 13:46 IST

भगवान की मूर्ति शुरुआत में तो बहुत चमकदार होती है लेकिन धीरे-धीरे सारी चमक गायब हो जाती है। ऐसे में मूर्ति को साफ करने के लिए हम तरह-तरह के टिप्स अपनाते हैं पर कुछ फायदा नहीं होता है। खासतौर पर पीतल की मूर्ति को साफ करना बहुत मुश्किल होता है।

हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आपकी पीतल की मूर्ति चमक उठेगी। आप कहेंगे वो कैसे? तो आइए जानते हैं पीतल की मूर्ति को चमकाने के शानदार टिप्स।

नींबू और नमक

lemon for brass cleaning

  • नींबू को आप घर के ढेर सारे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पीतल की मूर्ति को भी आप नींबू से साफ कर सकते हैं। पीतल की मूर्ति को साफ करने के लिए आपको चाहिए सिर्फ 2 चीजें, नींबू और नमक।
  • सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच सफेद नमक लें और नींबू को 2 बराबर हिस्सों में काट लें। अब नींबू पर नमक लगाएं और उससे पूरी मूर्ति को साफ करें। एक बार जब पूरी मूर्ति पर नमक और नींबू लग जाए तो उसे 5 मिनट के लिए रख दें।
  • इसके बाद नींबू के दूसरे हिस्से से पूरी मूर्ति को साफ करें। जब आप पानी से अपनी मूर्ति धोएंगे तो मूर्ति पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा साफ दिखेगी। खासतौर पर मूर्ति का कालापन हटाने के लिए नींबू और नमक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ेंः इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

इमली का पानी

  • पीतल को साफ करने के लिए खट्टेपन की आवश्यकता होती है।
  • ऐसे में अगर आप इमली के पानी में मूर्ति को 10 से 15 मिनट के लिए डाल देंगे तो मूर्ति का सारा कालापन साफ हो जाएगा।

तैयार करें लिक्विड

  • आप पीतल की मूर्तियों को साफ करने के लिए घर पर लिक्विड भी तैयार कर सकते हैं। लिक्विड बनाने के लिए आपको चाहिए बेकिंग सोडा और सिरका। 1 कप में आधा पानी और आधा सिरका डालकर लिक्विड बना लें। अब इस लिक्विड में 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें।
  • इसके बाद साफ कपड़े और लिक्विड की मदद से पूरी मूर्ति को साफ करें। इस लिक्विड की मदद से पीतल अच्छे से साफ हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः इन आसान टिप्स की मदद से घर में फाइलों को करें आर्गेनाइज

टमाटर भी कर सकता है मदद

how clean brass with tomato

  • मूर्ति की सफाई के लिए टमाटर भी एक अच्छा विकल्प है। टमाटर के रस से पीतल की सफाई बहुत अच्छे से होती है। पर हां, अगर पीतल पर लगे दाग ज्यादा है तो टमाटर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगा।
  • थोड़ी बहुत सफाई के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पीताम्बरी का करें इस्तेमाल

  • पीताम्बरी पीतल की मूर्ति की सफाई का एक पाउडर है। सिर्फ मूर्ति ही नहीं आप और भी कई चीजों की पीताम्बरी से सफाई कर सकते हैं।
  • पीताम्बरी मूर्ति का पूरा कालापन गायब कर देती है।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी पीतल की मूर्ति की सफाई कर सकते हैं। अगर आप ऐसा ही कोई और उपाय जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:shopify


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।