जानें,बारिश के दौरान कैसे चार्ज होता है सोलर पैनल?

सोलर पैनल को चार्ज होने के लिए सूर्य की रोशनी की जरूरत पड़ती है। यह हम सभी को पता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि फिर यह बरसात के दौरान कैसे काम करता है।

 
Do solar panels work better when wet

वर्तमान समय में लोग बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग करते हैं। ऐसे में जब भी सोलर पैनल का ऐड देखते हैं तो उसे सूर्य की रोशनी से चार्ज होने के बारे में बताया जाता है। सुविधाजनक होने के कारण हम सभी इसे अपने घर में लगवाने का विचार भी करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बरसात के मौसम में यह कैसे काम करता है, तो यह आर्टिकल आपके सवाल के उत्तर के लिए है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सोलर पैनल बिना सूरज की रोशनी के कैसे काम करता है।

क्या बरसात में सोलर पैनल काम करना बंद कर देते हैं?

solar panel work in the rainy

सोलर पैनल को काम करने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। इससे यह चार्ज होकर बिजली देता है। बता दें कि पैनल बारिश के मौसम में भी जस का तस काम करता है। बस उसकी कार्यक्षमता पहले से कम हो जाती है।

बारिश का पैनल पर क्या पड़ता है असर?

बारिश के दौरान, बादल सूरज की रोशनी को कम कर देते हैं, जिसके कारण किरणें धरती पर कम पड़ती है। ऐसे में पैनल से कम एनर्जी उत्पन्न होती है। लेकिन जब बरसात का पानी सोलर पैनल की सतह पर जमा होता है, उस स्थिति में रोशनी को पैनल तक पहुंचने में काफी मुश्किल होती है। इस वजह से टेंपरेचर में गिरावट आ सकती हैं और पैनल की एफिशिएंसी भी कम हो जाती है।

बिना सूर्य रोशनी के कैसे पैनल बिजली देता है?

सोलर पैनल दिन के समय बिजली जेनरेट करता है और इसे बैटरी में स्टोर करता है। बारिश के मौसम, जब सूर्य की रोशनी कम होती है, तो स्टोर ऊर्जा बिजली का काम करता है। बता दें कि सोलर पैनल से जेनरेटेड बिजली Gleichstrom डायरेक्ट करंट में होती है। वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाली डिवाइसों को अलटरनेटिव करंट बिजली की जरूरत होती है। बैटरी इनवर्टर डायरेक्टर बिजली (Direct Current) को प्रत्यावर्ती धारा (Alternative Current) बिजली में चेंज करता है।

इसे भी पढ़ें- बरसात के समय क्यों गरजता है बादल और कैसे बनती है आकाशीय बिजली? जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP