नया पौधा लगाने के बाद पिचिंग करना जरूरी!, वायरल हो रहे है इस ट्रिक से बिना किसी केमिकल के घना होगा आपका प्लांट

What Is The Process Of Pinching: क्या आप भी अपने पौधों को घना और हरा-भरा बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको नए पौधे लगाने के बाद पिचिंग की ट्रिक अपनानी चाहिए, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस ट्रिक को अपनाने से आपके पौधे बिना किसी केमिकल के घने और स्वस्थ हो सकते हैं।
what is pinching trick for plant

How To Pinch A Flower Plant: पौधों की देखभाल में हर एक कदम महत्वपूर्ण होता है और जब बात नए पौधे लगाने की आती है, तो उसे सही तरीके से लगाना और उसकी देखभाल रखना बहुत जरूरी होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप केवल पिचिंग करके अपने पौधों की ग्रोथ को बेहतर बना सकते हैं। जी हां, केवल पिचिंग मात्र से। बता दें कि यह ट्रिक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना किसी केमिकल के आपके पौधों को घना बना सकती है। यह तरीका न केवल आसान है।

पिचिंग का मतलब क्या है?

What is pinching trick for plant benefits

पिचिंग का मतलब है, जब आप अपने पौधे को रोपते हैं, तो उसके ऊपर के हिस्से को हल्का सा दबाकर उसे ट्रिम करें। यह प्रोसेस पौधे को नई शाखाएं और पत्तियां को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है, जिससे वह तेजी से फैलता है और घना बनता है। इस ट्रिक की खास बात यह है कि आपको किसी भी रासायनिक उर्वरक या कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ती है। यह पूरी तरह से एक प्राकृतिक तरीका है, जो आपके पौधों की जड़ों को मजबूत करता है और उन्हें अच्छे से बढ़ने में मदद करता है।

पिचिंग करने का तरीका

How to do pinching of plants

  • सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपने पौधा अच्छे से लगाया है या नहीं। साथ ही पौधे को पर्याप्त धूप, पानी और पोषक तत्व मिल रहे हों।
  • पिचिंग करने का सबसे अच्छा समय पौधे के बढ़ने के शुरुआती चरणों में होता है, जब उसकी जड़ें थोड़ी मजबूत हो जाती हैं और पौधा आकार में बढ़ रहा हो।
  • पिचिंग में, आपको पौधे के मुख्य तने या ऊपर के हिस्से को हल्के से दबाना होता है। इसके लिए आप अपनी उंगली या एक साफ कैंची का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप यदि चाहते हैं कि पौधा ज्यादा शाखाएं और पत्तियां तेजी से बढ़ें, तो उस हिस्से को भी ट्रिम कर सकते हैं। यह पौधे को घना बनाने में मदद करता है।
  • पिचिंग के बाद पौधे को कुछ समय दें ताकि वह नए शाखाओं और पत्तियों को विकसित कर सके। हालांकि इसका रिजल्ट देखने के लिए आपको कुछ समय का इंतजार की जरूरत पड़ेगी।

पिचिंग करने के बाद क्या करें?

What is the process of pinching

  • पिचिंग करने के बाद पौधे के ऊपर कीटनाशक का स्प्रे कर मिट्टी की गुड़ाई करके खाद मिलाएं।
  • समय-समय पर पानी और पत्तियों में लगने वाले कीड़ों को दूर रखने के लिए तरीके अपनाते रहें।

इसे भी पढ़ें-बीमारियों के लिए रामबाण है यह पौधा, मार्च का महीना खत्म होने से पहले इस तरह से गमले में लगाएं Ayurvedic Plant

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik, meta ai, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP