Online Sextortion: आजकल साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले पुणे के एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन का शिकार होने पर हजारों रुपये गंवाने पड़े थे। हुआ यह कि डॉक्टर को एक अननोन नंबर से वीडियो कॉल आई। उन्होंने वीडियो कॉल जैसे ही उठाई, उनके सामने एक महीला कपड़े उतारने लग गई। इसके बाद उन्हें कॉल का स्क्रीन शॉर्ट लीक कर देने की धमकी दी गई। आइए जानते हैं कि आखिर ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन है क्या।
सेक्सटॉर्शन एक तरह का साइबर क्राइम है, जिसमें वीडियो कॉल, फोन या वेबकैम के जरिए किसी की निजी गतिविधियों या तस्वीरों को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल किया जाता है। साइबर अपराधी लोगों को उनकी फोटोज और वीडियो जैसी जानकारी ऑनलाइन शेयर करने की धमकी देते हैं। ऐसा लोगों से पैसे लूटने के मकसद से किया जाता है। बता दें कि आमतौर पर डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैट्रिमोनियल साइट के जरिए लोगों को निशाना बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Cyber Security से जुड़े ये टिप्स आपके लिए हैं काफी फायदेमंद
साइबर एक्सपर्ट शुभम अजीत सिंह बताते हैं कि अपराधी लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। वे तकनीकी उपकरणों को हैक कर सकते हैं या आपकी निजी तस्वीरों या वीडियो को पाकर भी ब्लैकमेल कर सकते हैं। ऐसा लोगों के साथ सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
किसी भी तरह का साइबर क्राइम होने पर आप साइबर क्राइम विंग में एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। 'भारत के गृह मंत्रालय' के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है।
इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन होने वाले अपराधों के खिलाफ इन कानूनों की लें मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।