herzindagi
online sextortion know tips to prevent it

क्या है Online Sextortion? एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के तरीके

Online Sextortion: अगर आप सोशल मीडिया ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो आपको Sextortion के जाल में फंसने से बचने के लिए कुछ टिप्स की मदद लेनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-06-27, 17:22 IST

Online Sextortion: आजकल साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले पुणे के एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन का शिकार होने पर हजारों रुपये गंवाने पड़े थे। हुआ यह कि डॉक्टर को एक अननोन नंबर से वीडियो कॉल आई। उन्होंने वीडियो कॉल जैसे ही उठाई, उनके सामने एक महीला कपड़े उतारने लग गई। इसके बाद उन्हें कॉल का स्क्रीन शॉर्ट लीक कर देने की धमकी दी गई। आइए जानते हैं कि आखिर ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन है क्या। 

क्या है Online Sextortion?

online sextortion

सेक्सटॉर्शन एक तरह का साइबर क्राइम है, जिसमें वीडियो कॉल, फोन या वेबकैम के जरिए किसी की निजी गतिविधियों या तस्वीरों को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल किया जाता है। साइबर अपराधी लोगों को उनकी फोटोज और वीडियो जैसी जानकारी ऑनलाइन शेयर करने की धमकी देते हैं। ऐसा लोगों से पैसे लूटने के मकसद से किया जाता है। बता दें कि आमतौर पर डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैट्रिमोनियल साइट के जरिए लोगों को निशाना बनाया जाता है।  

इसे भी पढ़ेंः Cyber Security से जुड़े ये टिप्स आपके लिए हैं काफी फायदेमंद

कैसे की जाती है लोगों के साथ धोखाधड़ी?

साइबर एक्सपर्ट शुभम अजीत सिंह बताते हैं कि अपराधी लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। वे तकनीकी उपकरणों को हैक कर सकते हैं या आपकी निजी तस्वीरों या वीडियो को पाकर भी ब्लैकमेल कर सकते हैं। ऐसा लोगों के साथ सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो सकता है। 

Sextortion से कैसे बचें? 

यह विडियो भी देखें

online sextortion know tricks to prevent from it

  • सेक्सटॉर्शन से बचने का सबसे आसान और जरूरी स्टेप यह है कि आप किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत करो। 
  • अपनी कोई भी निजी या गोपनीय जानकारी-फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट ना करें। 
  • सोशल मीडिया अकाउंट में किसी भी तरह की गलत जानकारी देखने पर तुरंत रिपोर्ट विकल्प पर जाकर शिकायत करें। 

ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे दर्ज करें?

किसी भी तरह का साइबर क्राइम होने पर आप साइबर क्राइम विंग में एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। 'भारत के गृह मंत्रालय' के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन होने वाले अपराधों के खिलाफ इन कानूनों की लें मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram      

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।