आजकल हम सभी कामों को करने के लिए उपकरण की मदद लेते हैं जिसके बहुत फायदे हैं। लेकिन फायदों के साथ-साथ ऑनलाइन होने वाले अपराधों का भी लोगों को सामना करना पड़ता है। कभी किसी का बैंक खाली हो जाता है तो कभी किसी को धमकियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी घटनाओं से बचने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Cyber Security से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे।
किसी भी तरह के अपराध से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने पासवर्ड को सेफ और स्ट्रांग बनाए। आजकल ऑनलाइन स्कैम की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में अपराधियों के लिए आपके पासवर्ड को क्रैक करना बहुत आसान है। अलग-अलग नंबर और अक्षरों को मिलाकर पासवर्ड बनाए। नाम का पासवर्ड कभी ना बनाएं।
इसे भी पढ़ेंःकैसे होती है पीएम की सुरक्षा? आखिर क्यों पीएम के साथ काले बैग लेकर चलते हैं लोग
हर दिन आपको मेल पर कई संदेश आते होंगे। किसी संदेश में आपसे मदद मांगी जाती होगी तो किसी मे पर आपको नौकरी लगने का झांसा दिया जाता होगा। इस घटनाओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी मेल पर विश्वास ना करें।
किसी भी लिंक आदि पर क्लिक करने से पहले जरूर सोचें। जरूरी नहीं है कि आपके सामने जो भी लिंक हो वो सही हो। कोशिश करें की आप विश्वास वाली वेबसाइट पर ही जाएं।
इन सभी बातों के साथ-साथ कभी भी बैंक की डिटेल्स साझा ना करें। ऐसा करने पर आपको नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंःलैपटॉप को साफ करते समय ना करें ये गलतियां वरना देने पड़ सकते हैं हजारों रुपये
तो ये थे Cyber Security से जुड़ो कुछ टिप्स। अगर आप ऐसे हील किसी और विषय के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।