herzindagi
cyber security law

ऑनलाइन होने वाले अपराधों के खिलाफ इन कानूनों की लें मदद

ऑनलाइन होने वाले अपराधों के बचने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स की मदद ले सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 18:04 IST

ऑनालाइन सुविधाओं के बहुत सारे फायदे हैं। हम अपने हर छोटे-बड़े काम को आसानी से कर लेते हैं। हालांकि डिजिटलाइजेशन के कुछ नुकसान भी हैं। समय के साथ ऑनलाइन होने वाले अपराधों की संख्या बहुत ज्यादा बड़ गई है।

अक्सर हमे समाचारों में ऑनलाइन स्कैम से जुड़ी खबरों के बारे में सुनने को भी मिलता है। इसी को देखते हुए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे कानून जिनकी मदद से आप स्कैम के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं। इस विषय के बारे में हमने सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल मिश्रा से बात की है।

1. आईटी एक्ट

बहुत कम लोगों को मालूम हैं लेकिन भारत साइबर क्राइम के लिए अलग से कानून है। साइबर अपराध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत आप किसी भी तरह के स्कैम के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं। भारतीय दंड संहिता1860 के तहत आप साइबर अपराधों से संबंधित मुद्दों के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःCyber Security से जुड़े ये टिप्स आपके लिए हैं काफी फायदेमंद

2. साइबर सेल या पुलिस स्टेशन

cyber sale

अगर आपके साथ कोई अपराध हो तो आप उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए साइबर सेल जा सकते हैं। साइबर सेल में जाकर आप अपनी सारी परेशानी और आपके पास उससे जुड़े जो भी सबूत हो वो पेश कर सकते हैं।

बता दें कि जरूरी नहीं है कि आप साइबर सेल में ही साइबर अपराध के खिलाफ शिकायत करें। पुलिश स्टेशन में जाकर भी इन मामलें की रिपोर्ट्स दर्ज कराई जा सकती है।

3. मजिस्ट्रेस के पास जाएं

इन दोनों तरीकों के अलावा आप सीआरपीसी 156 (3) की तहत मजिस्ट्रेस के पास जाकर भी आपना मामला प्रस्तुत कर सकते हैं। मजिस्ट्रेस को शिकायत करने के बाद मामले की पूरी इंवेसिटीगेशन की जाती है।

4. सावधानी रखने की दी सलाह

cyber law

सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल मिश्रा ने कहा कि स्कैम के झासे में फंसने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पहले से ही सावधानी बरतें। किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। इससे आप कभी भी साइबर अपराध करने वालों के झांसे में नहीं आएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःकैसे होती है पीएम की सुरक्षा? आखिर क्यों पीएम के साथ काले बैग लेकर चलते हैं लोग

तो ये थे कुछ कानून जिनकी मदद से आप साइबर अपराध के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं। अगर आप इसके अलावा साइबर क्राइम सेस जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।