Namo Drone Didi Yojana: केंद्र सरकार शहरी महिलाओं से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं तक के विकास के लिए योजनाएं बनाती है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार आए दिन नई पहल करती रहती है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत महिलाएं केवल एक ड्रोन की मदद से रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना को नमो ड्रोन दीदी योजना का नाम दिया गया है। यह योजना कृषि में क्रांति लाने वाली मानी जा रही है।
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2 से 4 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें उन्हें ड्रोन का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। इसके बाद, महिलाएं प्रमाणित ड्रोन पायलट बन सकती हैं। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्रों पर ही इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। आइए जानें, क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना? नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
यह भी देखें- हर महीने हो सकती है कमाई, महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बेहद अच्छी हैं ये 5 सरकारी योजनाएं
ड्रोन तकनीक के माध्यम से महिलाएं कृषि कार्यों को आसान बना सकती हैं। इससे खेती में लागत कम लगेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन तकनीक से लैस करना है। इससे महिलाएं रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर हो सकती हैं।
इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन खरीदने के लिए डीएवाई एनआरएल-एसएचजी को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके तहत ड्रोन की कीमत का 80 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी को सब्सिडी के रूप में अधिकतम 8 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा ड्रोन की बाकी बची हुई राशि के लिए एआईएफ से लोन सुविधा भी दी जाएगी। यह लोन केवल 3% ब्याज दर पर दिया जाएगा।
इस योजना के लिए सरकार की ओर से किसी आधिकारिक साइट की शुरुआत नहीं की गई है। इसका लाभ लेने के लिए आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह (SHG) से संपर्क करना होगा। इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भी भरना होगा। इसके बाद आपको 15 दिन की ड्रोन ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
यह भी देखें- Lado Protsahan Yojana 2024: आपकी बेटी उठा सकती है 1 लाख रुपए का लाभ, यहां जानें सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।