
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर के बताया गया है कि महिलाओं को 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' के तहत दी जाएगी। यह योजना वर्तमान में केवल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत, 18 से 59 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
क्या है इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना?
दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4 मार्च को इस वादे को पूरा करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार महिलाओं को प्रति महीने 1500 रुपये देगी। इससे 5 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। यह योजना 1 अप्रैल 2024 से लागू होने वाली थी, लेकिन चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक आचार संहिता समाप्त नहीं होती तब तक इस तरह की योजना को कार्यान्वित नहीं किया जा सकता। इस वजह से अब प्रदेश की पात्र महिलाओं को इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कार्यान्वित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई जिलों में योजना के फार्म पहले ही लिए जा रहे थे। जिला कार्यालयों में फार्म लेने और जमा करने के लिए महिलाओं की लंबी लाइनें भी लग रही थीं। इस पर चुनाव आयोग को इसकी शिकायत मिलने के बाद, जो योजना को 1 अप्रैल 2024 को लागू होने वाली थी। मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग के मुताबिक अब इसे जून 2024 में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना की नोटिफिकेशन में इन श्रेणियों को शामिल किया गया है
इसे भी पढ़ें: घर से पैसे कमाना चाहते हैं तो कर सकते हैं ये काम
राज्य में 60 साल की उम्र से ऊपर की महिलाओं को पहले से ही पेंशन दी जा रही है। वहीं, 18 से 59 साल की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा, जिस महिला के परिवार से कोई भी सदस्य केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनरों, अनुबंध, आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालिक नौकरी में है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।