ऑटो स्वीप सुविधा एक उपयोगी सुविधा है जो आपको बैंक सेविंग या करंट अकाउंट पर ग्राहकों को एक फैसिलिटी देते हैं, इसके जरिए आप अपने सेविंग्स अकाउंट के सरप्लस फंड पर और ब्याज कमा सकते हैं। अपने सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज लेने में मदद कर सकती है।
बैंक सेविंग या करंट अकाउंट के सरप्लस फंड पर ग्राहकों को खास फैसिलिटी देते हैं, इसका फायदा लेने के लिए आपको इस सर्विस को इनेबल करानी होती है। अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में जमा की गई अधिक राशि पर ब्याज लेना चाहते हैं, तो आप ऑटो स्वीप सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर लोगों के पैसों का क्या करता है बैंक? जानें
ऑटो स्वीप सुविधा क्या है और बैंक खाताधारकों के लिए कैसे फायदेमंद है?
Auto Sweep Facility: ऑटो स्वीप सुविधा ऐसी प्रक्रिया है, जो आपके बचत खाते (savings account) में जमा राशि को एक तय किए गए सीमा से ज्यादा होने पर फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) में ऑटोमेटिक ट्रांसफर कर देती है। यह एक फायदेमंद बैंकिंग सुविधा है जो आपके सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले कम ब्याज की तुलना में ज्यादा ब्याज कमाने में आपकी मदद करती है।
बैंकिंग में, सरप्लस अमाउंट का इस्तेमाल अक्सर बचत खातों या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा राशि के इतर को बताने के लिए किया जाता है। जब भी किसी व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन के पास अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त राशि होती है, तो वह अलग से राशि को बचत में या इन्वेस्ट कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि ऑटो स्वीप सुविधा कैसे काम करती है:
सीमा निर्धारित करें (Set limits):
आप अपने सेविंग या करंट अकाउंट पर लिमिट्स के लिए एक स्वीप लिमिट सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप यह सीमा 50,000 रुपये निर्धारित कर सकते हैं।
राशि जमा होती है (Amount is deposited):
आपके सेविंग या करंट अकाउंट में जब भी राशि जमा होती है, चाहे वह वेतन, उपहार या किसी अन्य स्रोत से हो, यह कुल शेष राशि में जुड़ जाती है।
स्वीप ट्रिगर होता है (Sweep is triggered):
जब आपके सेविंग या करंट अकाउंट में जमा राशि स्वीप लिमिट से अधिक हो जाती है, तो ऑटो स्वीप सुविधा सक्रिय हो जाती है।
राशि ट्रांसफर होती है (Amount is transferred):
अलग से राशि ऑटोमेटिक आपके फिक्स्ड डिपॉजिट खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। आप जिस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट चुनते हैं, उस अवधि के लिए इस राशि पर अधिक ब्याज हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए बैंक में जॉइंट अकाउंट से साथी होल्डर का नाम कैसे हटाएं
बैंक खाताधारकों के लिए ऑटो स्वीप सुविधा के लाभ:
अधिक ब्याज कमाएं (Earn more interest):
आपके सेविंग अकाउंट पर में जमा अलग से राशि आपके फिक्स्ड डिपॉजिट में अधिक ब्याज अर्जित करती है, जिससे आप अपने निवेश करने पर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।
बचत को बढ़ावा देता है (Promotes savings)
ऑटो स्वीप सुविधा आपको नियमित तौर पर सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि आप जानते हैं कि अलग से बचे राशि आपके फिक्स्ड डिपॉजिट में सुरक्षित तौर पर निवेश की जा रही है।
वित्तीय अनुशासन (Financial discipline):
यह सुविधा आपको अपने खर्चों को ट्रैक करने और बजट का पालन करने में मदद करती है।
आसान प्रबंधन (Easy management):
ऑटो स्वीप एक ऑटोमैटिक प्रोसेस है, इसलिए आपको मैन्युअल तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट में राशि ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं है।
इंटरनेट बैंकिंग के लिए आसान प्रोसेस
- सबसे पहले अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ऐप पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब ड्रॉप डाउन मेनू से "More" ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी का विकल्प मिलेगा, यहां इसके लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स कर लें। यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनने का विकल्प मिलेगा।
- आखिर में OK आप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर लें।
- आपको यहां पर OTP डालनी होगी या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा।
- आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज में यह सर्विस इनेबल कर देगा।
अलग अलग बैंकों में ऑटो स्वीप सुविधा के कई नियम और शर्तें हो सकती हैं। इसलिए, अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों