herzindagi
What is the highest return in fixed deposit

FD में निवेश कर पाना है बढ़िया रिटर्न तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Fixed Deposit: बहुत से लोग एफडी में निवेश करते हैं। आइए जानते हैं कि आप एफडी में निवेश कर कैसे बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-18, 11:32 IST

Fixed Deposit: आजकल हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेव करके रखे। हालांकि, निवेश करते वक्त लोग हमेशा सुरक्षित ऑप्शन चुनते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश करते हैं, तो इस आर्टिकल में जानें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाने के कुछ आसान टिप्स। 

FD में ज्यादा रिटर्न कैसे पाएं 

how to invest in fd

  • फाइनेंस एक्सपर्ट भानु पाठक बताते हैं, "एफडी लेडरींग ( FD Laddering) सबसे अच्छी नीतियों में से एक है, क्योंकि इस अवधारणा की सहायता से कोई भी अपने रिटर्न को बढ़ा सकता है।" 
  • एफडी लेडरींग को आप अपनी रकम को निवेश करते वक्त कई हिस्सों में बांट कर देख सकते हैं। ऐसा करने पर जब आप 5 साल की अवधि के बाद दोबारा रकम को एफडी में निवेश करेंगे, तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप एक साथ 10 साल की एफडी करेंगे तो रिटर्न कम रहता है। 
  • बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग होती है। आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट का सबसे अच्छा रिटर्न 3-5 वर्ष की समय अवधि पर मिलता है। 

इसे भी पढ़ेंः  सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें

ब्याज की दरों को करें कंपेयर 

अगर आप एफडी में निवेश कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। बहुत बार हम कम ब्याज वाले बैंक में एफडी करा लेते हैं, जिस वजह से हमारा मैच्योरिटी अमाउंट कम हो जाता है। 

things to keep in mind while investing in fd

मैच्योरिटी अमाउंट को करें दोबारा निवेश 

बहुत बार जब हमारी एफडी मैच्योर हो जाती है, तो हम रकम को घर में रख लेते हैं। ऐसा करना गलत है। सही तरीका है कि अगर आपको रकम को किसी कार्य के लिए यूज नहीं करना है, तो उसे दोबारा निवेश कर दें। 

इसे भी पढ़ेंः देर से शुरू कर रहे हैं सेविंग्स तो इन टिप्स की मदद से बचाएं रिटायरमेंट के लिए पैसा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।