
दिल्ली की अटल कैंटीन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसका सबसे बड़ा कारण, कम बजट में भरपेट खाना मिलना है। मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग, छात्र और कम आय वाले वर्कर्स के लिए यह सुविधा बेहद लाभदायक है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाहर अगर आप खरीदने जाएंगे, तो साधारण दाल-चावल या सब्जी-रोटी भी कई जगह महंगी मिलती है। 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक थाली का प्राइस मिलता है। ऐसे में अटल कैंटीन की सुविधा ने, कई लोगों को उम्मीद का राह दिखाई है। यह कैंटीन कहां है और यहां खाना कैसे मिलता है, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर, दिल्ली में कई जगहों पर अटल कैंटीन की सुविधा शुरू की गई है। यहां जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपये में अच्छा खाना मिलने वाला है। दिल्ली में आपको 1-2 जगह नहीं, बल्कि 45 अलग-अलग जगहों पर कैंटीन में खाना खाने का मौका मिलेगा। अलग-अलग जगहों पर होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर जगह के लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा।

5 रुपये में आपको 600 ग्राम खाना मिलने वाला है। इसके साथ ही, इसमें 4 रोटी, दाल, 1 सब्जी और चावल भी मिल है। खास बात यह है कि अचार भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस कैंटीन में 1 समय में केवल 500 लोगों को ही खाना मिलेगा। क्योंकि, एक साथ इतने लोगों का ही भोजन तैयार किया जा सकेगा। दिल्ली में अभी केवल 45 जगहों पर ही कैंटीन खोली गई है, हालांकि इसे 100 कैंटीन तक फैलाने की योजना है।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए गेम चेंजर बनीं ये योजनाएं, जानें इनके फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।