herzindagi
delhi hot air balloon ride ticket price location and opening date

दिल्ली में हॉट एयर बैलून राइड का टिकट प्राइस क्या है? जानें कब और कहां ले पाएंगी इस एडवेंचर एक्टिविटी का मजा

सराय काले खां के बांसेरा में हॉट एयर बैलून का ट्रायल किया गया था। बैलून सेफ है और इसमें किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं, इसे चेक करने के लिए सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने बैलून का राइड की।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 14:14 IST

दिल्ली वालों अगर आप भी हॉट एयर बैलून की राइड का मजा लेने के लिए, शहर से बाहर जाती हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हॉट एयर बैलून की सवारी अब आप दिल्ली में रहकर ही कर पाएंगी। हॉट एयर बैलून हवा में उड़ता है। इसमें एक बड़ा गुब्बारा होता है, जो बास्केट से कनेक्ट होता है। बास्केट में लोग बैठते हैं। गुब्बारे को उड़ाने के लिए बैलून के नीचे की तरफ गर्म हवा चलाई जाती है। गर्म हवा मिलते ही, गुब्बारा हवा में उड़ने लगता है।

‘हॉट एयर बैलून' राइड का टिकट प्राइस

अगर आप दिल्ली में ‘हॉट एयर बैलून' की सवारी करना चाहती हैं, तो टिकट प्राइस आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है। यहां प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 3 हजार रुपये देना पड़ सकता है। इसके ऊपर आपको टैक्स भी देना होगा। बच्चों के लिए भी टिकट प्राइस समान होगा। इसमें एक साथ 4 लोग सफर कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इतने पैसे में आपको ज्यादा देर तक घूमने का मौका नहीं मिलेगा। आप 7 से 12 या 15 मिनट तक ही बैलून राइड का मजा उठा सकती हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए कहां जाएं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।

delhi hot air balloon ride ticket price location and opening date

दिल्ली में कहां ‘हॉट एयर बैलून' राइड करवाई जाएगी?

दिल्ली में अभी हॉट एयर बैलून राइड का मजा आप चुनी हुई जगहों पर ही ले पाएंगे। ऐसी जगहों को चुना गया है, जहां बैलून को उड़ने के लिए खुली जगह मिल सके। बैलून राइड के लिए तारों और ऊंची बिल्डिंगों से दूर खाली स्पेस में उड़ाना होता है। डीडीए ने अभी यमुना खेल परिसर, यमुना तट, राष्ट्रमंडल खेल परिसर, सराय काले खां के पास बांसेरा में राइड शुरू करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें- Hot Air Balloon Ride Tips: हॉट एयर बैलून राइड पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स को न करें इग्नोर

delhi hot air balloon ride ticket price location and opening date1

क्या दिल्ली में ‘हॉट एयर बैलून' राइड से सफर करना सेफ?

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गुब्बारे को रस्सियों से बांधा गया है। दिल्ली में आप लगभग 120 फुट तक ही ऊंचाई पर जा सकते हैं। बैलून को इसके ऊपर नहीं ले जाया जाएगा, इसलिए इसे सेफ माना जा रहा है। यह दिल्ली में पर्यटन को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। क्योंकि, दिल्ली में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। बलून में बांधी गई रस्सियों की क्षमता 7 टन है, 4 रस्सियां गुब्बारे में बांधी गई है।

इसे भी पढ़े- Fun Activities Places: शादी के बाद कहीं गुम हो गया है रिश्ते में रोमांच, तो ट्रैवल के लिए चुनें ये 3 लोकेशन

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।