अपार आईडी कार्ड क्या है? जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन...मिलते हैं कई फायदे

What is Apaar ID Card: अपार आईडी कार्ड इन दिनों खूब चर्चा में है। यह कार्ड स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जा रहा है। बहुत से लोग इस वक्त अपार आईडी कार्ड के बारे में नहीं जानते। आइए जानें, अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड के क्या फायदे हैं? अपार आईडी कार्ड कैसे बनता है? 
What is Apaar ID Card

How To Apply For Apaar ID Card: अपार आईडी कार्ड के बारे में आपने जरूर सुना होगा। नई शिक्षा नीति के तहत इस कार्ड की शुरुआत की गई है। अपार कार्ड एक तरह का यूनीक स्‍टूडेंट आईडी कार्ड होता है। इस कार्ड में छात्रों के एजुकेशनल रिकॉर्ड डिजिटली स्टोर किए जाते हैं। सभी छात्रों के लिए अपार कार्ड बनवाना अनिवार्य है। अब यह कार्ड स्कूल में ही सभी स्‍टूडेंट्स के लिए बनवाया जाएगा। अकैडमिक रिकॉर्ड को सेव करने के लिए इस कार्ड को बहुत ही फायदेमंद माना जा रहा है। आइए जानें, अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? अपार आईडी कार्ड के क्या फायदे हैं?

Apaar ID क्या है?

APAAR ID की एक फुल फॉर्म है। अपार आईडी कार्ड का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry (ऑटोमे‍टेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्‍ट्री) होता है। इस कार्ड के जरिए छात्रों के अकैडमिक रिकॉर्ड्स को संभालकर रखा जाएगा। इसमें छात्र को मिले अवॉर्ड्स की भी जानकारी मिलेगी। यह सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूल तक सभी छात्रों के लिए होगा। हालांकि, अपार कार्ड बनवाने के लिए पेरेंट्स की इजाजत लेनी जरूरी है।

APAAR ID के लिए कॉन्‍सेंट फॉर्म कैसे मिलेगा?

How to get the consent form for APAAR ID

अपार आईडी कार्ड में स्टूडेंट के अकैडमिक रिकॉर्ड के साथ-साथ कई पर्सनल इन्‍फर्मेशन भी मौजूद होती हैं। इसमें छात्र के हेल्‍थ डिटेल, वजन, हाइट का भी ब्यौरा होता है। पेरेंट्स को पता होना जरूरी है कि उनके बच्चे के अपार आईडी कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी डालनी है। पेरेंट्स की सहमति के लिए कॉन्‍सेंट फॉर्म भरवाना जरूरी है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • कॉन्‍सेंट फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले APAAR की वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ को ओपन करें।
  • अब यहां आपको Resources का ऑप्शन मिलेगा। वहीं से आप APAAR पैरेंटल कंसेंट फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।
  • डिटेल्‍स भरने के बाद यह फॉर्म आपको अपने स्कूल में जमा करना होगा।

APAAR ID के लिए कैसे अप्लाई करें?

How to apply for APAAR ID

  • अपार कार्ड बनवाने के लिए शिक्षा मंत्रालय की साइट Academic Bank of Credit (ABC) https://www.abc.gov.in/ को ओपन करें।
  • राइट कॉर्नर में आपको 'My Account' का ऑप्शन मिलेगा। आगे स्टूडेंट का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको DigiLocker पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए छात्र को अपनी आधार नंबर और अन्य डिटेल्‍स देनी होगी।
  • DigiLocker में लॉग-इन करके KYC वेरिफ‍िकेशन करें। सभी जानकारी डालने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको डैशबोर्ड पर 'APAAR card download' का ऑप्शन मिल जाएगा। यहीं से आपका अपार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: canva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP