साल 2024 की गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसे में लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ताकि जान लेने वाली तपन से छुटकारा मिल जाए। यूपी, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मानसून की शुरूआत हो चुकी है। झमझम होने वाली बारिश की फुहारों के बीच नहाने का मजा ही अलग होता है। हम सभी ने कभी न कभी अपने बड़े बुजुर्ग से सुना है कि पहली बरसात में भीगना नहीं चाहिए। सामान्य बारिश की तरह एसिड रेन भी होती है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस वर्षा को अम्लीय बारिश क्यों कहा जाता है।
एसिड रेन एक तरह की बारिश है जो आसामान्य रूप से अम्लीय होती है। इसके होने के पीछे का मुख्य कारण औद्योगिक और जीवाश्म से निकलने वाले सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड और धूल, कण और वायु प्रदूषण होता है। इसमें एसिड की मात्रा ज्यादा होती है। यह बारिश उन समय होती है जब वायुमंडल की शुद्ध हवा में जब कोई अनावश्यक तत्व आकर मिलते हैं। इसकी मात्रा अधिक होना एसिड रेन का कारण बनती है।
इसे भी पढ़ें- मानसून कैसे आता है? जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस
एसिड रेन होने का मुख्य कारण कारखानों की चिमनियों से निकले वाला धुंआ ,वाहन में प्रयोग होने वाला डीजल, गाड़ियों से निकलने वाले धुआं आदि में मौजूद सल्फर ऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड से एसिड रेन होती है। इसके अलावा कोयला को जलाने से भी सल्फर गैस निकलती है। ऐसे में जब पहली बारिश होती है तो उसे एसिड रेन माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
एसिड रेन पौधों के पत्तों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके साथ ही उनके ग्रोइंग पावर को कम करता है। एसिड रेन नदियों और झीलों में जीवों के जीवन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अम्लीय बारिश के कारण खेत की मिट्टी भी अम्लीय हो जाती है और खेतों में इसका बुरा असर पड़ता है। अम्लीय वर्षा के कारण सतही जल के pH में कमी आती है और एल्युमीनियम की सांद्रता बढ़ती है। ये कारक जलीय जीवों के जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं। pH 5 से कम होने पर अधिकांश मछलियों के अंडे फूटने में असमर्थ होते हैं।
इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदी का पानी मीठा होता है? जानें रोचक तथ्य
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepk
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।