क्या होता है Cloudburst? जानें एक बार में कितना गिरता है पानी

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में आज यानी मंगलावर दोपहर को भीषण बादल फटने से भागीरथी नदी के पास धराली गांव का एक बड़ा हिस्सा बह गया। लेकिन क्या आपको पता है कि क्लाउड बर्स्ट क्या है और एक बार कितना पानी गिरता है।
impact of cloudburst in hilly areas

उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर को बादल फटने से आई बाढ़ ने उत्तराखंड में हिंदू तीर्थस्थल गंगोत्री धाम को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के किनारे भागीरथी नदी के पास धराली नामक गांव के बड़े हिस्से को बहा दिया। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा कई लापता बताए गए। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, बादल फटने से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है और अभी हताहतों के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है। हर्षिल में मौजूद हमारी सेना की टीम मौके पर पहुंच गई है।" अब ऐसे में पहला सवाल आता है कि एक बार बादल फटने से कितना पानी गिरता है कि इतना बड़ा नुकसान होता जाता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Cloudburst क्या है और कितने लीटर पानी एक मिनट में गिरता है।

Cloudburst क्या है?

बादल फटने वाले शब्द से हम सभी वाकिफ हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 'क्लाउडबर्स्ट' किसे कहते हैं। बादल फटना, बहुत कम समय में होने वाली मूसलाधार बारिश को कहते हैं। यह सामान्य बारिश से काफी अलग होता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जब किसी छोटे से लगभग 20-30 वर्ग किलोमीटर में एक घंटे में 100 मिलीमीटर या उससे ज्यादा बारिश होती है, तो उसे बादल फटना कहा जाता है। आमतौर पर जब हम बादल फटना सुनते हैं, तो हमें लगता है कि बादल का कोई हिस्सा टूटकर गिर गया है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल इसका कारण बादलों में अचानक और भारी मात्रा में नमी का जमा होना है। यह घटना अक्सर पहाड़ी इलाकों में होती है जहां नमी से भरी हवाएं पहाड़ों से टकराकर ऊपर उठती हैं

कैसे होता है Cloudburst?

what is a cloudburst

अब दूसरा सवाल ऐसा आता है कि यह कैसे और क्यों होता है। बता दें कि जब ऊपर जाने पर हवाएं तेजी से ठंडी होती हैं तो पानी की बूंदें जल्दी-जल्दी बनती और बड़ी होती जाती हैं। इसके बाद जब हवा का बहाव धीमा हो जाता है तो वह इन भारी बूंदों को रोक नहीं पाता और वे एक साथ बहुत तेजी से जमीन पर गिरती हैं। इस वजह से अचानक बाढ़, भूस्खलन और भारी तबाही मच सकती है।

इसे भी पढ़ें-What Is Cloudburst: हिमाचल-केदानाथ में बादल फटने से आई तबाही.. जानें बादल फटने के 5 मिनट के अंदर क्या होता है?

Cloudburst एक बार होने पर कितना पानी गिरता है?

how much rain in a cloudburst

आमतौर पर क्लाउट बर्स्ट होने पर एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर लगभग 4 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। सरल भाषा में उदाहरण के हिसाब से समझाएं तो 100 मिलीमीटर बारिश का मतलब है कि एक वर्ग मीटर क्षेत्र में 100 लीटर पानी गिरना है। जब इसी मात्रा को एक छोटे से पहाड़ी क्षेत्र पर लागू किया जाए, तो यह कुछ ही मिनटों में अरबों लीटर पानी हो सकता है।
यही कारण है कि बादल फटने से अचानक बाढ़, भूस्खलन और भारी तबाही मचती है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में पानी को जमीन सोख नहीं पाती और नदियां और नाले इसे संभाल नहीं पाते और बड़ी तबाही का कारण बनते हैं।

एक मिनट में कितना पानी गिरता है?

How much water is in a cloud burst

एक मिनट में गिरने वाले पानी की मात्रा को सटीक रूप से बताना मुश्किल है क्योंकि यह बादल फटने की तीव्रता और क्षेत्र पर निर्भर करता है। लेकिन,हम इसका अनुमान लगा सकते हैं-

  • अगर 1 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश होती है, तो इसका मतलब है कि 1 मिनट में लगभग 1.67 मिलीमीटर बारिश हो रही है।
  • एक वर्ग मीटर के क्षेत्र में 1 मिलीमीटर बारिश का मतलब 1 लीटर पानी होता है।
  • एक वर्ग मीटर के क्षेत्र में 1 मिनट में 1.67 लीटर पानी गिरता है।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटता है बादल? क्या सच में आसमान में हो जाता है छेद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP