क्या आप जानती हैं केले के छिलके को सुखाकर मिट्टी में डालने से मिलते हैं ये खास फायदे

अक्सर खाद बनाने के लिए हम फल या केले के छिलकों को गलाकर खाद बनाते हैं। लेकिन आप चाहें तो केले के छिलके को सूखाकर इसकी खाद बना सकती हैं।
image

घर पर लगे पेड़-पौधे हर किसी को पसंद होते हैं। आजकल लोग इसलिए सबसे ज्यादा गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो घर पर ही किचन गार्डन बना लेते हैं, ताकि वो बिना पेस्टिसाइड के सब्जी या फल को खा सके। इसके लिए जरूरी है कि मिट्टी में अच्छी खाद डाली जाए। ऐसे में कुछ लोग सब्जी या फल के छिलकों को गलाकर इसकी खाद बनाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा केले के छिलके होते हैं। लेकिन आपको इस बार केले के छिलकों को गलाकर खाद बनाने की जरूरत नहीं है। आप इसे सूखाकर भी खाद बना सकते हैं। आर्टिकल में बताते हैं कैसे खाद तैयार की जा सकती है।

केले के छिलके को सुखाकर खाद बनाने के फायदे

Banana peel

केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, इससे पौधा जड़ से मजबूत होता है। इसे डालने से उसकी ग्रोथ भी अच्छी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे नैचुरल फर्टिलाइजर मिलता है। साथ ही, इसे बनाकर स्टोर करना भी काफी आसान हो जाता है। इस खाद को आप किसी भी पौधे में डाल सकते हैं।

केले के छिलके से खाद बनाने का तरीका

Soil

  • इसके लिए आपको छिलको को धूप में सूखाना है। इन्हें सूखने में 2 से 3 दिन लगेंगे।
  • जब केले के छिलके ड्राई हो जाए तो इसे मिक्सी में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
  • इसके बाद एक डब्बे में इसे स्टोर करें और हर एक पौधे की जड़ में इसे डालें। इससे आपके पौधे हरे-भरे नजर आएंगे। साथ ही, आपके पौधे में कुछ समय बाद फल-फूल भी दिखने लगेंगे।

केले के छिलके की खाद बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Fertilizer

  • खाद बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी तरह का कीटाणु न लगे। वरना वो आपके पौधों को खराब कर सकता है।
  • ज्याद समय के लिए इसे स्टोर करके न रखे।
  • हर बार पौधों के लिए कुछ-कुछ समय में नई खाद बनाते रहें।
  • खाद को डालने के बाद हल्का पानी जरूर डालें।
  • सही तरीके से बनाई गई खाद आपके गार्डन को पोषण और हरियाली से भर देगा।

इस आसान तरीके से आप केले के छिलके से खाद बना सकते हैं। इसे बनाना और पौधों में डालना काफी आसान होता है। साथ ही, इससे आपको बाजार से खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: पौधों में गलती से डल जाता है ज्यादा पानी? इन 4 ट्रिक्स से ओवरवाटरिंग की समस्या से मिलेगी राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP