How can I increase my tomato production: आजकल बाजार में हर चीज मिलावट वाली या फिर नकली मिल रही है। सब्जियों का भी बुरा हाल है। आजकल बाजार में केमिकल से उगाई हुई सब्जियों का भरमार है। इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना सेहत के लिए लिहाज से बहुत ही रिस्की है। ऐसे तो हरी सब्जियों को सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, लेकिन केमिकल वाली सब्जियों को खाना सेहत के लिए उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है।
अगर आप भी अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं और गार्डनिंग का भी शौक रखते हैं, तो आप खुद ही सब्जियां उगा सकते हैं। आज हम आपको घर पर छोटे पॉट्स में टमाटर उगाने का वायरल तरीका बताएंगे। एक देसी खाद की मदद से आप छोटे से गमले में भी ढेरों टमाटर उगा सकेंगे। आइए जानें, गलमे में ढेर सारे टमाटर कैसे उगाएं?
यह भी देखें- गमले में लिटाकर लगाएं टमाटर का पौधा, फल से भर जाएगी टोकरी
गार्डनर अपने बगीचे में पौधे तो लगा लेते हैं, लेकिन उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिलता। अक्सर लोग टमाटर का पौधा गमले में उगा तो लेते हैं, लेकिन उनमें टमाटर की प्रोडक्शन ही अच्छी नहीं होती। ऐसे में पौधा लगाने का कोई फायदा ही नहीं रह जाता है। खूब सेवा और देखभाल के बाद भी अगर आपका भी पौधा टमाटर नहीं दे रहा है, तो आप एक खाद डालकर पौधे में ढेरों टमाटर उगा सकते हैं।
हमें एक गार्डनर ने अपनी सीक्रेट ट्रिक बताई है, जिससे वे अपने गमलों में ही टमाटर सहित कई तरह की सब्जियां उगाते हैं। बहुत से गार्डनर अपने पौधों में देसी खाद का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे ही आपको भी टमाटर का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करना होगा।
यह विडियो भी देखें
गोबर की खाद का इस्तेमाल आपको किसी भी सीजन में 2 बार ही करना है। जब आप पौधे की मिट्टी तैयार करते हैं, उस वक्त आपको मिट्टी के साथ गोबर की खाद मिलानी है। इसके बाद, जब आपका पौधा फूल या फल देने लगे, तब उसमें फिर से गोबर खाद डालें। इससे पैदावार बहुत ही अच्छी होती है।
गार्डनर ने बताया की हमेशा ही बहुत पुरानी हो चुकी गोबर की खाद पौधों में डालनी चाहिए। इससे पौधों को अच्छा पोषण मिलता है। वहीं, ताजी या कच्ची गोबर की खाद डालने से पौधे में फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस खाद की खासियत ये है कि इसे आप किसी भी सब्जी के प्लांट में यूज कर सकते हैं।
यह भी देखें- फ्रिज में रखे टमाटर से कैसे उगाएं टमाटर का पौधा, जानें सबसे आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।