herzindagi
how to increase tomato production in small pot

छोटे गमले में भी उग सकते हैं ढेरों टमाटर, पौधे की जड़ में डालें यह 1 देसी खाद

How To Increase Tomato Production In Small Pot: क्या आपने भी टमाटर का पौधा लगाया हुआ है, लेकिन उसमें सब्जी नहीं उग रही है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप एक देसी खाद की मदद से आसानी से अपने टमाटर के पौधे की प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं। आइए जानें, गमले में लगे टमाटर के पौधे में पैदावार कैसे बढ़ाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-02-17, 16:25 IST

How can I increase my tomato production: आजकल बाजार में हर चीज मिलावट वाली या फिर नकली मिल रही है। सब्जियों का भी बुरा हाल है। आजकल बाजार में केमिकल से उगाई हुई सब्जियों का भरमार है। इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना सेहत के लिए लिहाज से बहुत ही रिस्की है। ऐसे तो हरी सब्जियों को सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, लेकिन केमिकल वाली सब्जियों को खाना सेहत के लिए उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है। 

अगर आप भी अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं और गार्डनिंग का भी शौक रखते हैं, तो आप खुद ही सब्जियां उगा सकते हैं। आज हम आपको घर पर छोटे पॉट्स में टमाटर उगाने का वायरल तरीका बताएंगे। एक देसी खाद की मदद से आप छोटे से गमले में भी ढेरों टमाटर उगा सकेंगे। आइए जानें, गलमे में ढेर सारे टमाटर कैसे उगाएं?

यह भी देखें- गमले में लिटाकर लगाएं टमाटर का पौधा, फल से भर जाएगी टोकरी

टमाटर के पौधे में नहीं आ रही सब्जी

Vegetables are not growing in tomato plants

गार्डनर अपने बगीचे में पौधे तो लगा लेते हैं, लेकिन उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिलता। अक्सर लोग टमाटर का पौधा गमले में उगा तो लेते हैं, लेकिन उनमें टमाटर की प्रोडक्शन ही अच्छी नहीं होती। ऐसे में पौधा लगाने का कोई फायदा ही नहीं रह जाता है। खूब सेवा और देखभाल के बाद भी अगर आपका भी पौधा टमाटर नहीं दे रहा है, तो आप एक खाद डालकर पौधे में ढेरों टमाटर उगा सकते हैं। 

गार्डनर ने बताई सीक्रेट ट्रिक

हमें एक गार्डनर ने अपनी सीक्रेट ट्रिक बताई है, जिससे वे अपने गमलों में ही टमाटर सहित कई तरह की सब्जियां उगाते हैं। बहुत से गार्डनर अपने पौधों में देसी खाद का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे ही आपको भी टमाटर का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करना होगा। 

यह विडियो भी देखें

कैसे करें गोबर की खाद का इस्तेमाल

How to use cow dung manure

गोबर की खाद का इस्तेमाल आपको किसी भी सीजन में 2 बार ही करना है। जब आप पौधे की मिट्टी तैयार करते हैं, उस वक्त आपको मिट्टी के साथ गोबर की खाद मिलानी है। इसके बाद, जब आपका पौधा फूल या फल देने लगे, तब उसमें फिर से गोबर खाद डालें। इससे पैदावार बहुत ही अच्छी होती है। 

कैसी गोबर की खाद पौधे में डालें

What type of cow dung manure should be applied to plants

गार्डनर ने बताया की हमेशा ही बहुत पुरानी हो चुकी गोबर की खाद पौधों में डालनी चाहिए। इससे पौधों को अच्छा पोषण मिलता है। वहीं, ताजी या कच्ची गोबर की खाद डालने से पौधे में फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस खाद की खासियत ये है कि इसे आप किसी भी सब्जी के प्लांट में यूज कर सकते हैं। 

यह भी देखें- फ्रिज में रखे टमाटर से कैसे उगाएं टमाटर का पौधा, जानें सबसे आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi/freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।