अगर आप भी अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं और गार्डनिंग का भी शौक रखते हैं, तो आप खुद ही सब्जियां उगा सकते हैं। आज हम आपको घर पर छोटे पॉट्स में टमाटर उगाने का वायरल तरीका बताएंगे। एक देसी खाद की मदद से आप छोटे से गमले में भी ढेरों टमाटर उगा सकेंगे। आइए जानें, गलमे में ढेर सारे टमाटर कैसे उगाएं?
टमाटर के पौधे में नहीं आ रही सब्जी
गार्डनर अपने बगीचे में पौधे तो लगा लेते हैं, लेकिन उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिलता। अक्सर लोग टमाटर का पौधा गमले में उगा तो लेते हैं, लेकिन उनमें टमाटर की प्रोडक्शन ही अच्छी नहीं होती। ऐसे में पौधा लगाने का कोई फायदा ही नहीं रह जाता है। खूब सेवा और देखभाल के बाद भी अगर आपका भी पौधा टमाटर नहीं दे रहा है, तो आप एक खाद डालकर पौधे में ढेरों टमाटर उगा सकते हैं।
गार्डनर ने बताई सीक्रेट ट्रिक
हमें एक गार्डनर ने अपनी सीक्रेट ट्रिक बताई है, जिससे वे अपने गमलों में ही टमाटर सहित कई तरह की सब्जियां उगाते हैं। बहुत से गार्डनर अपने पौधों में देसी खाद का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे ही आपको भी टमाटर का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करना होगा।
कैसे करें गोबर की खाद का इस्तेमाल
गोबर की खाद का इस्तेमाल आपको किसी भी सीजन में 2 बार ही करना है। जब आप पौधे की मिट्टी तैयार करते हैं, उस वक्त आपको मिट्टी के साथ गोबर की खाद मिलानी है। इसके बाद, जब आपका पौधा फूल या फल देने लगे, तब उसमें फिर से गोबर खाद डालें। इससे पैदावार बहुत ही अच्छी होती है।
कैसी गोबर की खाद पौधे में डालें
गार्डनर ने बताया की हमेशा ही बहुत पुरानी हो चुकी गोबर की खाद पौधों में डालनी चाहिए। इससे पौधों को अच्छा पोषण मिलता है। वहीं, ताजी या कच्ची गोबर की खाद डालने से पौधे में फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस खाद की खासियत ये है कि इसे आप किसी भी सब्जी के प्लांट में यूज कर सकते हैं।
यह भी देखें- फ्रिज में रखे टमाटर से कैसे उगाएं टमाटर का पौधा, जानें सबसे आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों