Gardening Tips: गुलाब के पौधे की जड़ में मिलाएं यह सफेद और काला पाउडर, फूलों से भर जाएगा गमला

How to care rose plant: यदि आपके भी घर में गुलाब का पौधा है और उसमें फूल नहीं आ रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको यदि आप इस पौधे की जड़ में डाल देंगे तो आपका पूरा प्लांट फूलों से लद जाएगा। आप भी इन तरीकों को एक बार जरूर आजमा कर देखें।
how to grow roses

आजकल बढ़ते प्रदूषण की वजह से हर कोई अपने घर में एक छोटा या बड़ा गार्डन जरूर लगा रहा है। इससे आपका घर तो सुंदर लगता ही है। साथ ही, आप पर्यावरण को शुद्ध करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। टेरिस गार्डन भी इन दिनों काफी चलन में हैं। वहीं जब तक आपके घर में रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे नहीं हो तो आपका गार्डन अजीब सा लगता है। इसके साथ ही गुलाब के फूलों से भरा हुआ गमला आपके गार्डन की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है। यह पौधा हर बगीचे की शान होता है। ऐसे में यदि आपके गुलाब के पौधे में से फूल सूख रहे हैं या कम आ रहे हैं, तो हम बड़े उदास हो जाते हैं।

इस तरह की परेशानी अक्सर सर्दियों के मौसम में देखने को मिलती है। ठंड के दिनों में अक्सर पौधे मुरझाने लगते हैं। जिसके चलते हमें बड़ी सावधानी से इनकी देखभाल करनी पड़ती है। इस मौसम में हमें पौधों को पानी देने से लेकर खाद डालने और गुड़ाई करने तक की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा पौधे कुछ समय बाद खराब होने लगते हैं। बगीचे की शोभा बढ़ाने में भी फूलों से लदे हुए गमले ही मदद करते हैं। यदि आपके भी गुलाब के पौधे के फूल मुरझा रहे हैं या फिर आ नहीं रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख में दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको यदि आप अपना लेंगे तो आपका गुलाब के फूलों का गमला फूलों से लबालब भर जाएगा।

कॉफी पाउडर मिक्स करें

coffee

यदि आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो उसके लिए कॉफी पाउडर बेहद मददगार साबित होगा। आपको कॉफी पाउडर को नार्मल पानी में घोलकर इसको पौधे की जड़ में थोड़ा-थोड़ा करके डालना है। कॉफी गुलाब के प्लांट के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर है। दरअसल, कॉफी पाउडर मिट्टी के ph लेवल को ठीक रखने में मदद करता है। ऐसे में पौधों पर फूल खिलने के साथ उनकी ग्रोथ में भी सहायता मिलती है। इसके साथ ही कॉफी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो गुलाब की पौधे को हरा-भरा बनाए रखते हैं। साथ ही, कॉफी पाउडर में मौजूद एंटी बैक्टीरिया गुण मिट्टी की जड़ों में उत्पन्न होने वाले पौधों से भी बचाव करता है।

ये भी पढ़ें: जनवरी जाने से पहले माली का बताया गया यह सीक्रेट गुलाब के पौधे पर ला सकता है गुच्छों में फूल

फिटकरी के पानी का घोल बनाकर डालें

alum

चेहरे और पानी की चमक को बरकरार रखने के साथ चोट में भी सहायक फिटकरी गुलाब के पौधे के लिए भी अच्छी होती है। इसके लिए आपको फिटकरी का पाउडर बनाकर या उसका टुकड़ा लेकर उसको पानी में घोलना है। इसके बाद आप उस पानी को गुलाब के पौधे की जड़ में डालें। आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके गुलाब के प्लांट पर फूल आने लगेंगे। फिटकरी में पाए जाने वाले पोषक तत्व पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में बढ़ावा देते हैं। जिससे प्लांट पर फूलों का उत्पादन होता रहता है। फिटकरी का घोल भी मिट्टी का ph लेवल सामान्य रखने में मदद करता है। इसके अलावा, यह पौधे की जड़ों को मजबूत करने के साथ पोषण देने में भी मदद करता है।

यदि आपके भी गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप कॉफ़ी पाउडर और फिटकरी का घोल उसकी जड़ में डाल सकती हैं। आप देखेंगे कि आपका प्लांट कुछ ही दिनों में फूलों से भरा हुआ नजर आने लग सकता है। इन तरीकों को करना भी बेहद आसान है और इसे करने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: Rose Plant: गुलाब के पौधे को फटाफट ग्रो करना है तो इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP