पौधों में गलती से डल जाता है ज्यादा पानी? इन 4 ट्रिक्स से ओवरवाटरिंग की समस्या से मिलेगी राहत

कई बार पौधों में गलती से ही ज्यादा पानी डल जाता है। ओवरवाटरिंग की वजह से पौधे खराब होने लगते हैं। अगर आपको भी बार-बार इस समस्या से जूझना पड़ता है, तो आप 4 आसान ट्रिक्स की मदद ले सकते हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आप पौधों में ज्यादा पानी डालने से होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं। आइए जानें, कैसे?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-29, 16:39 IST
how to control overwatering in plants

How To Control Overwatering In Plants: गार्डनिंग का शौक रखने वालों को पौधे से जुड़ा ज्ञान भी होना चाहिए। हर पौधे की एक अलग जरूरत होती है। किसी को कम पानी तो किसी को ज्यादा की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पौधों की सही देखभाल के लिए आपको उनके बारे में पता होना चाहिए। ऐसे ही बहुत से लोगों को प्लांटिंग का शौक तो होता है, लेकिन उन्हें यही नहीं पता होता कि किसी पौधे में कितना पानी डालना चाहिए। ऐसे में लोग प्लांट्स में जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं। हर मौसम में पौधों की पानी की जरूरत भी बदलती रहती है।

अगर पौधे में पानी ज्यादा पड़ जाए, तो उसके खराब होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। अगर आपको भी पौधे में पानी की सही मात्रा का अंदाजा नहीं रहता, तो आपको कुछ गार्डनिंग हैंक्स ट्राई करने चाहिए। आज हम आपको 4 ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप प्लांट्स में ओवरवाटरिंग की समस्या से बच सकते हैं। आइए जानें, पौधों में ज्यादा पानी डालने से कैसे बचें?

स्पंज आएगा काम

sponge

किचन में बर्तन धोने के काम आने वाला स्पंज आपके पौधों को ओवटवाटरिंग की समस्या से बचा सकता है। यह वाटर स्टोरेज सिस्टम के तौर पर काम करता है। ये एक्ट्रा पानी को तो सोंख ही लेता है, साथ ही जरूरत पड़ने पर ये पानी की कमी को भी पूरा करता है। इस ट्रिक के लिए आपको पौधा लगाने से पहले गमले के छेद वाले निचले हिस्से पर स्पंज लगाना है। इसके ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगा लें।

कॉफी फिल्टर दिखाएगा कमाल

Coffee filter will do wonders

कॉफी फिल्टर वाली ट्रिक की मदद से मिट्टी गमले के ड्रेनेज होल पर जमा नहीं होती और इससे जड़े सड़ने की भी टेंशन नहीं रहती। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसके लिए पौधा लगाने से पहले आपको गमले में कॉफी फिल्टर लगाना होगा। इससे मिट्टी अपनी जगह पर बनी रहती है और एक्ट्रा पानी भी फिल्टर होकर बाहर निकल जाता है।

अंडे के छिलके वाली ट्रिक

अंडे के छिलके बहुत ही काम की चीज हैं। गार्डनिंग के लिए ये तो ये किसी वरदान से कम नहीं हैं। इसके लिए आपको अंडे के छिलकों को पहले धोना होगा। इसके बाद इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब इन्हें अपने गमले की मिट्टी में अच्छे से मिला लें। इसे ऊपर से भी डाल सकते हैं। इससे पौधे में ओवरवॉटरिंग की दिक्कत नहीं होती। ये पानी को जमने नहीं देता।

आइसक्यूब आएगी काम

ice cubes will be useful

प्लांट्स में ओवरवाटरिंग से बचने का एक आसान तरीका है आइसक्यूब। इस ट्रिक में आपको पानी की जगह पौधे में छोटी-छोटी आइसक्यूब्स डालनी है। ऐसे में पानी पौधे में धीरे-धीरे जाता है और ओवरवाटरिंग की समस्या भी नहीं होती। ध्यान रहे इसे जड़ों से दूर ही रखना है।

यह भी देखें-Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP