herzindagi
How to get special state status

Special Category State: किसी राज्य को विशेष दर्जा मिलने पर क्या होता है, आम आदमी को नुकसान होता है या फायदा?

जब कोई राज्य सामाजिक, भौगोलिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हो, तो स्पेशल कैटेगरी देकर उसे टैक्स और कई तरह के शुल्क में छूट दी जाती है।
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 12:40 IST

भारत "राज्यों का संघ" है। वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा गठित वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर 5 साल के अंतराल पर केंद्र सरकार के करों में हिस्सा मिलता है।

वित्त आयोग की सिफारिशों के अलावा, केंद्र सरकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत किसी भी राज्य को अधिक वित्तीय सहायता देने का हकदार है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीयो राज्यों में पहले से ही कुछ राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा प्राप्त है, जबकि कुछ राज्य इसकी मांग भी कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब किसी प्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा मिल जाता है तो उसके मायने क्या होते हैं। साथ ही, आपको ये भी बताएंगे कि क्या स्पेशल राज्य का दर्जा मिलने पर वहां के नागरिकों को फायदा मिलता है या नुकसान होता है।

विशेष राज्य का दर्जा का मतलब क्या होता है?

साल 1969 में पांचवें वित्त आयोग ने गाडगिल फार्मूले के आधार पर तीन राज्यों (जम्मू और कश्मीर, असम और नागालैंड) को विशेष राज्यों का दर्जा मिला था। इसे सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक पिछड़ापन को देखते हुए विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि राज्यों को विशेष दर्जा देने के की मानदंड होते हैं। इनमें, संसाधनों की कमी, प्रति व्यक्ति आय कम, पहाड़ी इलाका, आर्थिक पिछड़ापन और कम जनसंख्या घनत्व आदि शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या होता है MSP जिसके लिए दिल्ली में हो रहा है प्रदर्शन? जानें इसे कैसे तय करती है सरकार

राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने वाले लाभ और सुविधाएं

special state category details

  • विशेष श्रेणी का दर्जा प्राप्त राज्यों को उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, कॉर्पोरेट कर, आयकर और अन्य करों में छूट दी जाती है।
  • केन्द्रीय बजट के नियोजित व्यय का 30% हिस्सा 'विशेष श्रेणी' वाले राज्यों को दिया जाता है।
  • विशेष श्रेणी के राज्यों को ऋण अदला-बदली और ऋण राहत योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
  • विशेष श्रेणी वाले राज्यों को केंद्रीय निधि पाने में प्राथमिकता दी जाती है, ताकि राज्यों में विकास परियोजनाएं आकर्षित हों।
  • विशेष श्रेणी वाले राज्यों को यह सुविधा है कि यदि किसी वित्तीय वर्ष में उनके पास कोई राशि बची रहती है, तो वह अगले वित्तीय वर्ष के लिए आगे बढ़ा दी जाती है।

इसे भी पढ़ें-  भारत के इन राज्यों में घूमने जाएं तो वहां के असली स्वाद को टेस्ट करना ना भूलें

किन राज्यों को स्पेशल स्टेटस दिया गया है? 

वर्तमान में भारत में 11 राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया है। इनमें असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- दो राज्यों की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह एक जगह, एक बार आप भी पहुंचें

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।