भारत में टैक्स नहीं देने पर लगेगा जुर्माना या होगी जेल? जानें सरकार के ये खास नियम

Tax Penalty Rule In India: टैक्स देने से देश का रेवेन्यू बढ़ता है और इसका इस्तेमाल कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में किया जाता है, लेकिन अगर आप टैक्स नहीं चुकाते हैं, तो कई तरह की कार्रवाई भी हो सकती है।
image

Tax Penalty Rule: भारत में सरकार को टैक्स देना हमारी अहम जिम्मेदारियों में से एक मानी जाती है। चाहे वह आयकर हो या अन्य प्रकार का टैक्स अगर आपके द्वारा इस तरह के टैक्स नहीं दिए जाते हैं, तो यह एक गंभीर अपराध माना जाता है। टैक्स नहीं भरना आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है। सरकारी कानूनों के तहत इसके लिए जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान किया गया है। आप पर इसके लिए टैक्स चोरी का आरोप लग सकता है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि भारत में सरकार को टैक्स नहीं देने पर क्या होगा।

टैक्स जमा नहीं करने पर भुगतने पड़ सकते हैं ये परिणाम

tax penalty rule

आयकर रिटर्न दाखिल करने में देर होने पर क्या होगा?

आयकर रिटर्न दाखिल करने में अगर आप देर करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स सेक्शन 234F के तहत आपको मासिक आय का 1 फिसदी हिस्सा पेनाल्टी देनी पड़ती है। यानी यदि आपका टोटल इनकम 5 लाख से अधिक है, तो 5,000 रुपये तक की पेनाल्टी देनी पड़ेगी, जबकि 5 लाख तक की आय के लिए 1,000 रुपये तक का भुगतान करना होगा।

टैक्स नहीं देने पर क्या होगा?

income tax rule

टैक्स नहीं देने पर पहले व्यक्ति को इनकम टैक्स ऑफिस से नोटिस भेजी जाती है। इसमें, आयकर विभाग की धारा 156 के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर से टैक्स, पेनाल्टी या इंटरेस्ट डिमांड करता है। इस नोटिस को अनदेखा करने के बाद व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होती है। इसमें कई तरह के दंड शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-साल 2025 में किन टिप्स की मदद से बचाया जा सकता है टैक्स? एक्सपर्ट से जानें

कठोर दंड या जेल की सजा

Tax penalty niyam

इनकम टैक्स की धारा 270ए, 276सीसी के तहत टैक्स की चोरी जानबूझकर की गई हो या फिर अनजाने में, इसके लिए कठोर दंड देने का प्रावधान है। धारा 270ए के तहत आय की गलत जानकारी देने पर देय टैक्स के 50 से 200 फिसदी के बराबर राशि का जुर्माना लगाया जाता है। जबकि, धारा 276सीसी के अनुसार, जानबूझकर टैक्स चोरी करने पर जुर्माने के साथ-साथ तीन महीने से लेकर सात साल तक की कैद भी हो सकती है।

यही नहीं, आयकर विभाग चाहे तो टैक्स की बकाया राशि वसूलने के लिए आपकी संपत्ति जब्त कर सकती है। साथ ही, आपके वेतन से डायरेक्ट टैक्स की राशि काट सकता है। इसके अलावा, टैक्स चुकाने में देरी या न चुकाने का असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है। अगर मामला थोड़ा गंभीर निकला, तो आपका पासपोर्ट तक रद्द किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-Tax Free Income: बिना टैक्स के कमाना चाहती हैं अच्छा पैसा, तो इन 5 तरीकों से कर सकती हैं अर्निंग

जुर्माना या जेल से बचने के लिए क्या करें?

income tax rule (1)

  • समय पर ITR फाइल करें।
  • अपनी आय और टैक्स देय राशि का सही हिसाब रखें।
  • पेशेवर जैसे CA या टैक्स कंसल्टेंट से मदद लें।
  • अगर कोई गलती हुई है, तो तुरंत उसे सुधारें।
  • टैक्स चोरी से बचें और सरकार के नियमों का उल्लंघन न करें।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं टैक्स डिडक्शन और टैक्स एग्जेंप्शन में अंतर? यहां जानें सबकुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP